बसपा नेता ने सड़क पर धान की रोपाई कर जताया विरोध

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद।  गोला तहसील क्षेत्र के राम जानकी मार्ग गोला से गोपालपुर तक जर्जर हो चुकी है कहीं – कहीं इस सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं थोड़ी सी बरसात होते ही सड़कों पर बने गड्ढे में पानी भर जाता है , जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , इसको लेकर के बसपा नेता जनार्दन यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को सड़क पर धान की रोपाई कर जताया विरोध , यह सड़क गोला से गोपालपुर होते हुए बस्ती छावनी पर जाकर के जुड़ी हुई है और यह राम जानकी मार्ग घोषित है , जबकि इस सड़क पर स्थानीय से लेकर आदि लोगों का आना जाना लगा रहता है , बताते चले कि गोला से गोपालपुर तक सड़क मार्ग कई जगह बीच – बीच में गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जिससे राहगीरों को आने – जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि यह सड़क फोर लेन पीडब्ल्यूडी के हवाले पड़ा हुआ है , यह सड़क से आने जाने वालों की तादाद ज्यादा है , यह सड़क से गोरखपुर बस्ती को भी जोड़ती है इस सड़क को शुद्धीकरण कराने के लिए महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा नेत्री अस्मिता चंद ने भी पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी , इस पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि यह राम जानकी मार्ग गोला से गोपालपुर की सड़क फोरलेन के हवाले हो चुका है , इस सड़क की व्यवस्था लोक निर्माण फोरलेन विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा , इस सड़क पर थोड़ी सी बरसात होती है पूरा जलमग्न हो जाती है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है , बसपा नेता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताते हुए यह संबंधित विभाग से मांग किया है कि थोड़ी सी बरसात हो जाने के कारण सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है और आने जाने वाले राहगीर धोखे में आकर आए दिन चोटिल हो जा रहे हैं , जिससे इस समस्या को संबंधित विभाग देखते हुए जो भी संभव हो प्रयास करके सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराए , जिससे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके , इस अवसर पर जमालुद्दीन , रामआशिष शर्मा , कैश , अभय कुमार , राजू , गोलू , मनीष , अजीत , प्रदीप , सागर , इकराम , सुभाष , हरिप्रसाद आदि लोग शामिल रहे |