बस्ती में बड़े धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा प्रकट दिवस

बस्ती / कृष्णकुमार शर्मा | विश्वकर्मा भगवान को सृष्टि का सृजन कर्ता कहा जाता है जिनका पूजा अर्चना पूरी दुनिया करती है लेकिन इस पूजा को विशेष तौर पर विश्वकर्मा वंशीय बड़े धूम धाम से मनाते है आज उत्तरप्रदेश स्थित बस्ती जिले के अमहट घाट के भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर बड़े धूम धाम से भगावन विश्वकर्मा जयंती व प्रकाशोत्सव मनाया गया , इस प्रकट दिवस पर पंडित अंबिका पंचाल द्वारा भगवान विश्वकर्मा का श्रंगार , हवन , पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई , तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में सभा की गोष्टी का आयोजन किया गया जिसका संचालन राम जन्म विश्वकर्मा ने किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट सतीश विश्वकर्मा रहे |

एडवोकेट सतीश विश्वकर्मा ने कहा कि सभी विश्वकर्मा भाइयों को शिक्षा पर और जोर देना चाहिए ताकि विश्वकर्मा समाज का और तेजी से विकास हो सके उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई समाज का भाई अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ है तो ऐसे भाइयों की हम हम NGO से दिलाएगें , वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब पांचों भाई एक होकर समाज के विकास पर कार्य करें ताकि हमारा समाज और संगठन मजबूत हो सके , तो वही संगठन के अध्यक्ष उमेश चंद ने सभी आये विद्वानों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद किया , इस सभा का समापन करने का कार्य साहब दिन विश्वकर्मा ने किया , इस अवसर कई अतिथि मौजूद रहे जिसमे विवेकानंद विश्वकर्मा , उमा शंकर विश्वकर्मा , दीनानाथ शर्मा , प्रचार मंत्री राम केशव विश्वकर्मा , महामंत्री संजय विश्वकर्मा आदि की विशेष उपस्थित रही |