बाढ़ से बचाव के लिए अधिकारियों को दिए गए जरूरी निर्देश

धानी |   महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के धानी में मंडलायुक्त पंहुच कर राप्ती नदी के जलस्तर को देखने के बाद क्षेत्र के लोगो को बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद बचाव की जिम्मेदारी सौंप दिया है लापरवाही मिलने पर संबंधित विभाग पर कार्रवाई भी करने का फरमान जारी किया है बुधवार को दिन में गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर व महराजगंज के डी.एम. डॉ. उज्जवल कुमार फरेंदा तहसील के धानी क्षेत्र में बहने वाली राप्ती नदी के जलस्तर को देखने के बाद स्थानीय लोगों का बाढ़ से बचाव के लिए समस्या जाना मंडलायुक्त ने रैनकट होल के भी संबध में जानकारी लिया तटबंध का भी मौके पर निरीक्षण किया क्षेत्र के लोगों से बाढ़ व कटान से भी संबधित जानकारी लिया मौके उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तटबंध का कटान का कटान किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए राप्ती नदी के बाढ़ से बचाव हर हाल में होना चाहिए अगर तटबंध का कटान हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे  |