बाबा भैरव धाम की सभी तैयारियां पूर्ण 

महाराजगंज / आजमगढ़ |      आस्था एवं विश्वास के प्रतीक बाबा भैरव धाम पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा मेला रविवार से प्रारंभ हो रहा है जो एक सप्ताह तक चलेगा तथा लोगों की मान्यता है कि गंगा दशहरा पर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर बाबा का दर्शन पूजन करने से सभी कष्ट दूर होते हैं वहीं तमाम असाध्य बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है इसी विश्वास के चलते यहां से दूर अन्य प्रदेशों में विस्थापित हो चुके लोग जिनकी मन्नते बाबा के आशीर्वाद से पूरी हुई हैं वह प्रतिवर्ष गंगा दशहरा पर यहां आकर श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क प्याऊ , चना , शरबत व भोजन की व्यवस्था करते हैं तथा श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं      |

बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते गत वर्ष मेले पर ग्रहण लग चुका था ऐसे में अबकी बार मेले में दूरदराज से व्यवसाय करने के लिए आने वाले व्यवसायियों की संख्या कम ही दिख रही है इस बार भी कई दिनों से हो रही बारिश के चलते जो व्यवसाई अपनी दुकान लगाकर तैयार किए हैं उन्हें ग्राहकों के न पहुंचने का डर सता रहा है तथा मेले में मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले और छोटे – मोटे सर्कस लगे हुए हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण खेती किसानी से जुड़े छोटे कृषि यंत्रों की भी दुकानें सजी हुई है      |