बामसेफ एवं ऑफसूट संगठनों ने की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक

गोरखपुर | गोरखपुर जनपद मे शुक्रवार को अशोकनगर विश्वकर्मा सेवा संस्थान में बामसेफ एवं ऑफसूट संगठनों का मंडलीय समीक्षा बैठक कि गई , जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने गोरखपुर मंडल के एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया , सभा की अध्यक्षता डॉ एस.एन. विश्वकर्मा ने कि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन का न कि सत्ता परिवर्तन का , आपको बता दे कि आजादी के 78 साल बाद भी सरकारें बहुत बनी पर व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ वह भी खासकर ओ.बी.सी. , एस.सी. , एस.टी. समाज और माइनॉरिटी समाज में तथा सरकारी संस्थाओं और संस्थानों में आजादी के बाद स्वर्णों का प्रतिनिधित्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है वहीं पर ओ.बी.सी. , एस.सी. , एस.टी. समाज आरक्षण के बाद भी अपने लक्ष्य से बहुत दूर हैं |

बता दे कि सबको समान अवसर और स्वास्थ शिक्षा रोजगार की व्यवस्था करना ही संगठन का मूल उद्देश्य है तथा समता स्वतंत्रता बधुता और न्याय आधारित समाज की स्थापना करना एवं इस सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर एस. एन. विश्वकर्मा ने कहा कि बामसेफ का उद्देश्य ब्राह्मण-वाद जो कि गैर बराबरी की भावना है को जड़ से उखाड़ कर समतामूलक समाज की स्थापना करना है तथा बामसेफ का उद्देश सविधान सम्मत है संविधान की मूल भावना और बामसेफ के उद्देश्य कोई भी विरोधाभास नहीं , बामसेफ एक गैर – राजनीतिक गैर – आंदोलनात्मक एवं गै र- धार्मिक पढ़े-लिखे कर्मचारियों और वास्तुविद इत्यादि का सांस्कृतिक संगठन है बामसेफ का भावना है कि विचार में परिवर्तन हुए बिना आचरण में परिवर्तन संभव नहीं है और यदि विचार में परिवर्तन नहीं होता है तो हमारे समाज के लोग भी यदि पोजीशन आफ पावर पर पहुंचता हो तो वह ब्राह्मणवादी एजेंडा को भी आगे बढ़ाने में लगा रहता है इसलिए हमारे अपने समाज के लोगों में अपने महापुरुषों – तथागत बुद्ध , सम्राट अशोक , राष्ट्रपिता फूले , बाबा अंबेडकर इत्यादि महापुरुषों की विचारधारा को स्थापित करना होगा और बामसेफ यही कार्य अपने स्थापना काल से कर रहा है और देश में बहुत से लोगों को तैयार किया है मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में विवेकानंद विश्वकर्मा , निता मिश्राम , राजकुमार साहनी , बहुजन क्रांति मोर्चा के धर्मेंद्र मौर्या एवं सभा के संचालक कर रहे हरिराम भारतीय उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *