बारिश से विकलांग हुई परिवहन सेवा

ठाणे । मंगलवार को ठाणे शहर में सवेरे से बारिश का सिलसिला जारी रहा इस कारण सवेरे से ही टीएमटी बस सेवा बारिश से प्रभावित रही बारिश के कारण बसों की आवाजाही में रुकावट आई जबकि सेटिस बस स्थानक पर भी बसों की लंबी कतार और यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली , लगातार जारी बारिश के कारण मंगलवार को  पीएमटी बसों की समय सारणी पूरी तरह चरमरा गई , बसों की लंबी कतार देखने को मिली , बसों पर चढ़ने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था

  लगातार बारिश के कारण टीएमटी बसों की संख्या घटने के साथ ही बसों की रैलियां भी कम कर दी गई जिस कारण ऐसी समस्या पैदा सामने आई , दूसरी ओर जारी बारिश के कारण यातायात जाम की समस्या शहर में पैदा हुई , सवेरे एकाएक बारिश होने के कारण बसों के साथ ही ऑटो रिक्शा की रफ्तार में भी कमी देखने को मिली , यात्रियों को रिक्शा आने का इंतजार करना पड़ रहा था , शहर की आंतरिक सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति देखने को मिली , कुल मिलाकर मंगलवार को दिन भर बारिश के चलते यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही ।