बिजली उपभोक्ता करें बकाया बिलों की अदायगी

ठाणे | राज्य सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा बकाया बिलों को भरने के लिए ग्राहकों से आग्रह किया जा रहा है साथ ही कहा जा रहा है कि यदि उन्होंने बकाया बिलों की अदायगी नहीं की तो उनकी विद्युत आपूर्ति सेवा खंडित कर दी जाएगी , ऐसा राज्य सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है इन बातों की जानकारी देते हुए महावितरण के भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने बिजली ग्राहकों से निवेदन किया है कि वे समय रहते बकाया बिलों की अदायगी करे |

इस बीच बिजली विभाग ने ऐसे ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है जो बार – बार सूचित किए जाने के बाद भी बकाया बिल राशि की अदायगी नहीं कर रहे हैं इस बीच जब वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर बिजली विभाग के कर्मचारी बकाएदारों का विद्युत खंडित करने जाते हैं तो उनके साथ मारपीट या अपमानित करने की घटना होती है इन बातों को लेकर गणेशन ने बिजली ग्राहकों से अनुरोध किया है कि बिजली कर्मचायिों के साथ मारपीट या अभद्रता करने से उनकी ही परेशानी बढ़़ेगी और वे कानूनी उल्झन में फसेंगे , बताया जाता है कि पनवेल शहर विभाग के पनवेल – १ में पारगाव शाखा कार्यालय के बिजली तंत्रज्ञ अमोल फलके व सैफन शेख करंजाडे सेक्टर 2  में सोपान केणी के घर बिजली आपूर्ति खंडित करने गए जबकि किराएदार भूषण भोईर से बिल भरने का निेवेदन किया , इसके बाद भूषण निकम ने महावितरण के कर्मचारियों के साथ गाली – गलौज और कॉलर पकड़ कर अभद्रता की , उक्त बिजली ग्राहक के खिलाफ पनवेल शहर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज कराए गए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *