बिजली बिल बकाया के नाम पर ग्राहक को लगाया दो लाख का चूना

ठाणे । ठाणे शहर के एक विद्युत उपभोक्ताओं को मैसेज आया कि उसका बिजली बिल बकाया है   इस कारण किसी भी समय आपकी विद्युत आपूर्ति सेवा खंडित की जा सकती है यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो मैसेज के अनुसार प्रोसेस करने पर आपकी विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित नहीं होगी इसी मैसेज के चक्कर में आकर बिजली उपभोक्ता ने प्रोसेस किया , विशेष पूरा करने के साथ हैं बिजली ग्राहक के बैंक खाते से दो लाख रुपया निकल गया इसको लेकर ठाणे के नौपाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है |

फरियादी अरुण विश्वनाथ बापट ठाणे के गोखले रोड का निवासी है उसके फोन पर मैसेज आया था मैसेज में कहा गया कि उसका पिछले महीने का बिजली बिल बकाया है जिस कारण उसकी बिजली सेवा खंडित की जा सकती है मैसेज देने वाले ने एक मोबाइल नंबर भी दिया , ग्राहक ने उस फोन नंबर से संपर्क किया उसके बताए गए निर्देश के अनुसार उपभोक्ता पति पत्नी ने प्रोसेस किया प्रोसेस  पूरा करने के साथ ही फरियादी के बैंक खाते से 200000 गुम हो गए इस सायबर जालसाजी के खिलाफ फरियादी ने  नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।