बिना परमिशन के किया जा रहा नव वर्ष पार्टियों का आयोजन


लांज और हुक्का पार्लर में फायर सेफ्टी नहीं


ठाणे ।  ठाणे शहर में नए वर्ष के आगमन  की पूर्व संध्या पर जोरदार पार्टियों का आयोजन येऊर और कोठारी कंपाउंड में किया जा रहा है खासकर अवैध हुक्का पार्लर और लाउंज में पार्टी का आयोजन अनवरत रात भर चलता रहता है सबसे चिंता की बात है कि इन लांज और हुक्का पार्लर को प्रशासनिक अनुमति भी नहीं है सबसे अहम बात यह है कि ठाणे मनपा के दमकल विभाग द्वारा उन्हें फायर सेफ्टी का भी परवाना प्राप्त नहीं है ऐसी स्थिति में यदि किसी तरह का हादसा हुआ तो लोगों की जानें जा सकती हैं ऐसे गंभीर आरोप लगाते हुए मनसे के जनहित व विधि विभाग ठाणे शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर ने मांग की है कि इन अवैध लांज और हुक्का पार्लर पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाए , उन्होंने यहां तक आरोप लगाया है कि इन जगहों पर सरेआम नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी एंटी नारकोटिक्स सेल हो या राज्य आबकारी विभाग के अधिकारी वे यहां किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर रहे हैं ।

बताया गया है कि येऊर और कोठारी कंपाउंड में चलने वाले होटल लांज और हुक्का पार्लर को ठाणे मनपा के दमकल विभाग का परवाना भी नहीं है लेकिन इसके बाद भी यहां पूरी रात धमाकेदार पार्टी का आयोजन चलता रहता है कहा गया है कि कुछ दिन पहले मुंबई के चेंबूर स्थित एक होटल में आग लगने की घटना हुई थी बताया गया है कि ठाणे शहर के कई होटलों में अवैध लाउंज बार और हुक्का पार्लर चल रहा है जहां नए साल के आगमन की पूर्व संध्या पर लगातार पार्टी का आयोजन होता रहता है यह स्थिति येऊर और और कोठारी कंपाउंड में देखी जा रही है , यहां के किसी भी होटल को ठाणे मनपा के दमकल विभाग का परवाना प्राप्त नहीं है जिस कारण यदि आगजनी या आग लगने की घटना हुई तो कई लोगों की जानें भी जा सकती है ऐसी आशंका व्यक्त करते हुए स्वप्निल महिंद्रकर ने आरोप लगाया है कि प्रशासनिक विभागों के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं , यही वजह है कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सक्रियता के बाद भी ऐसे अवैध लांज और हुक्का पार्लर पर कार्यवाही नहीं हो रही है  जो चिंता का विषय बना हुआ है उन्होंने मांग की है कि ठाणे मनपा का दमकल विभाग, आबकारी विभाग, एंटी नारकोटिक्स सेल और स्थानीय पुलिस आदि मिलकर ऐसे अवैध लांज और हुक्का पार्लर के खिलाफ कार्रवाई करें ।

इतना ही नहीं पार्टी के नाम पर सरेआम इन स्थानों पर नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा है इतना ही नहीं इसके साथ ही यहां शराबों की भी अवैध बिक्री हो रही है इसके बाद भी आबकारी विभाग हो या एंटी नारकोटिक्स सेल के अधिकारी वे पूरे  मामले  में चुप्पी साधे है जो चिंता का विषय है उन्होंने मांग की है कि इसके खिलाफ विभागीय आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाए अवैध हुक्का पार्लर और लॉन्स में होने वाली पार्टियों पर कार्यवाही की जाए ताकि किसी तरह के हादसे को समय रहते हुए रोका जा सकेबताया गया है कि हर्बल हुक्का के नाम पर न्यायालय ने जो रियायत दी है उसी का गैर फायदा होटल वाले उठा रहे हैं ग्राहकों को लॉन्ग और हुक्का पार्लर में नशीले पदार्थों के साथ ही ड्रग्स और शराब आदि भी उपलब्ध कराया जाता है लेकिन आबकारी विभाग हो या एंटी नारकोटिक्स सेल के अधिकारी वे इन हरकतों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई अवैध होटल चालकों के खिलाफ नहीं कर रहा है , स्वप्निल महिंद्रकर का कहना है कि ठाणे के कोठारी कंपाउंड में स्थित बड़े-बड़े गोदामों में सरेआम पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है यहां किसी भी तरह की फायर सेफ्टी की सुविधा उपलब्ध नहीं है ।

 यदि किसी कारणवश आग लगने की घटना हुई तो दर्जनों लोगों की जाने जा सकती है  ऐसे संवेदनशील मामले की उपेक्षा ठाणे मनपा दमकल विभाग के अधिकारी कर रहे हैं  उन्होंने यहां तक आरोप लगाया है कि अवैध हुक्का पार्लर और लांज  संचालक की विभागीय अधिकारियों के साथ सांठगांठ है और इस कारण वे उसके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं इस मामले को लेकर जब ठाणे मनपा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश झलके से संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि ठाणे में एक भी लाउंज बार और हुक्का पार्लर को किसी भी तरह का परवाना नहीं दिया गया है लेकिन उसके खिलाफ अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई भी नहीं हुई है ।