बिना मास्क के व्यक्तियों पर मनपा ने की कड़ी कार्यवाही 

5 लाख 7 हजार रुपये हो चुके है वसूल

ठाणे |      वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मास्क मुहिम को शुरू किया गया है वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध में 1015 व्यक्तियों पर कड़क कार्रवाई करते हुए 5 लाख 7 हजार रुपये की वसूली की गई मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के आदेशानुसार यह कार्यवाई चलती रहेगीं मनपा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिनों से सार्वजनिक स्थलों , प्रशासकीय कार्यालय के साथ ही निजी जगहों पर तमाम लोगों को मास्क का उपयोग करते नहीं दिखाई देने के बाद से मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने ऐसे लोगों पर कड़क कार्रवाई शुरू करने के लिए आदेश जारी किया , ठाणे मनपा क्षेत्र में 12 सितंबर से 28 सितंबर तक मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 1015 लोगों पर कड़क कार्रवाई कर 5 लाख 7 हजार 5 सौ रुपये की वसूली की गई जिसमें माजीवाड़ा प्रभाग समिति में 70 हजार , वर्तक नगर 38 हजार , लोकमान्य नगर 35 हजार , वागले 47 हजार , नौपाढ़ा – कोपरी 1 लाख 20 हजार , कलवा 33 हजार 5 सौ , मुंब्रा 81 हजार 7 सौ , दिवा में 24 हजार रुपये कार्रवाई के दौरान वसूल किया गया   |