बिहार के दरौली में बिहार पुलिस की खुलेआम अवैध वसूली

बिहार | बिहार सरकार का कहना है कि बिहार में अब करप्शन हो गया है लेकिन यह करप्शन सिर्फ और सिर्फ कागजों में बंद है जिसका पालन बिहार पुलिस द्वारा कुछ अलग तरीके से खुलेआम किया जा रहा है गौरतलब है कि यूपी से बिहार जाने वाले सभी ट्रक टोल का पैसा बचाने के लिए बाईपास से शहर वाले रुट का इस्तेमाल कर टोल का पैसा बचा रहे है इन ट्रकों को पास कराने की जिम्मा बिहार पुलिस ने उठा लिया है बस बदले में उन्हें उनका हिस्सा चाहिए होता है सूत्रों की माने तो बिहार पुलिस ट्रक पास कराने के नाम पर ट्रक ड्राइवरों से खुलेआम वसूली कर रही है जिसका हिस्सा उनके आला अधिकारियों तक पहुँचाया जाता है जिसके वजह से यह काला कारनामा खुलेआम चल रहा है बता दे कि बिहार के दरौली टोलनाके पर अवैध वसूली करने का फोटो जे जे वी न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गया है , सवाल यह है कि क्या बिहार सरकार इस काले कारनामे पर रोक लगा पाएगी ? या करप्शन को खुलेआम बढ़ावा देगी ? देखना यह दिलचस्प होगा कि इन पुलिस अधिकारियों पर बिहार सरकार क्या कार्यवाही करती है ?