बीमा योजना में पत्रकारों को किया जाये शामिल : संजय पितले 

ठाणे । वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपने जान की बाजी लगाकर खुलेआम सड़क पर उतरकर नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए जानकारी उपलब्ध कराते थे , लेकिन महामारी के दौरान राज्य भर में लगभग 500 से अधिक पत्रकार इस बीमारी के शिकार हुए और 50 के आस पास पत्रकारों का विविध अस्पतालों में उपचार चल रहा है और 25 पत्रकार अपनी जान गवा चुके हैं , इस महामारी में जीन पत्रकार योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है ऐसे पत्रकारों के परिजनों के आर्थिक सहायता करने के लिए जिला पत्रकार संघ व ठाणे दैनिक पत्रकार संघ ने राज्य सरकार से मांग करते हुए निवासी जिलाधिकारी शिवाजी पाटील को इस संबंध में एक निवेदन दिया  ।

वहीं इस जानलेवा बीमारी के चपेट में माथेरान के संतोष पवार व पूना के पांडुरंग रायकर का सही तरीके से उपचार नहीं होने के कारण मृत्यु हो गई इसलिए फिर किसी पत्रकार का बेड , ऑक्सीजन , व्हेलटीलेटर दवाइयों के अभाव के कारण मृत्यु नहीं हो इसके लिए इस महान संकट की घड़ी से जूझ रहे पत्रकारों के सुविधा हेतु तुरंत अध्यादेश जारी करने के लिए पत्रकारों ने मांग की , साथ ही पत्रकार पांडुरंग रायकर व संतोष पवार की मृत्यु के जांच का आदेश स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व जनसंपर्क राजमंत्री अदिती तटकरे ने पूना व रायगढ़ के सिविल सर्जन को दिया था उसका भी अभी तक पता नहीं चला है , इसलिए उस विषय पर भी चर्चा कर दोषियों पर मामला दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की भी मांग की इस अवसर पर ठाणे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय पितले , ठाणे शहर दैनिक पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विकास काटे , सदस्य गजानन हरीमकर , वसंत चव्हाण , विभव बिरवटकर , प्रफुल गांगुर्डे , जे जे वी न्यूज़ के संपादक चंद्रभूषण विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार , फोटोग्राफर , कैमरामैन उपस्थित थे ।