बुंदेलखंड में अमेरिका का ड्रैगन फ्रूट पैदा करेंगे आई.पी.एस. अधिकारी राजा बाबू सिंह 

बुंदेलखंड |     बुंदेलखंड जिले के ग्राम पचनेही निवासी सीनियर आई.पी.एस. अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक , भोपाल हमेशा अपने सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में रहते हैं इस बार सिंह के द्वारा एक अनुपम पहल की गई है और वह है ड्रैगन फ्रूट की खेती , सिंह बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट मुख्यतः दक्षिण अमेरिका का फल है लेकिन अब हमारे भारत में भी इसकी खेती हो रही है और बुंदेलखंड की धरती में ड्रैगन फ्रूट की खेती की अपार संभावनाएं हैं सिंह आगे बताते हैं कि उनका सपना है कि बुंदेलखंड ड्रैगन फ्रूट की खेती का देश में मुख्य केंद्र बने , प्रगतिशील किसान व ए.डी.जे. सिंह के छोटे भाई ललक सिंह जो अपने ग्राम पचनेही में फिनिक्स फॉर्म की देखरेख कर रहे हैं उन्होंने बताया कि दो से तीन दशक में जलवायु में काफी बदलाव आया है जिससे वर्षा की अनियमितता और फसल खराब होने की संभावना भी बढ़ गई है इन सभी समस्याओं को देखते हुए फिनिक्स फार्म में ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत की गई है जिसे देखकर यहां के लोग प्रेरित होंगे और ड्रैगन फ्रूट की खेती करेंगे , ड्रैगन फ्रूट गुलाबी रंग का एक स्वादिष्ट व सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं इसके अलावा विटामिन सी , प्रोटीन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है इस मौके पर पवित्र स्थल कुरसेजा धाम के महंत 108 श्री परमेश्वर दास जी महाराज ने फिनिक्स फॉर्म में ड्रैगन फ्रूट का पहला पौधा रोपित कर ए.डी.जी. साहब के कार्यों की प्रशंसा की , किसान घराने से संबंध रखने वाले अखिलेश सिंह सब इंस्पेक्टर सी.आई.एस.फ. ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट को क्वीन ऑफ द नाइट भी कहा जाता है क्योंकि इसका फूल सिर्फ रात के समय ही तेजी से बढ़ता है अमेरिका में सबसे पहले इसकी खोज होने के बाद इसको एक सुपर फ़ूड का दर्जा दिया गया और दुनियाभर में ये खाने और दवाइयां बनाने के लिए काम में लिया जा रहा है इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र व डॉ. सुभाष कृषि विश्वविद्यालय बांदा , वरिष्ठ किसान जयराम सिंह , शांति भूषण सिंह , ललक सिंह , अखिलेश सिंह , अजय सिंह , कमलेश तिवारी , राम राज सिंह , चंद्र सिंह , विवेक , सिद्धांत व अन्य उपस्थित रहे , डॉक्टर अम्बरीष दुबे , एडवोकेट अशोक दुबे हाईकोर्ट मुंबई आदि ने कृषि क्षेत्र में इसे क्रांतिकारी कदम बताया है    |