बुजुर्गों को रूला रहा है कोरोना टीका का दूसरा डोज

ठाणे |       कोरोना टीका का पहला डोज बुजुर्ग नागरिकों को शहर के जिन टीका केंद्रों पर दिया गया था , उन्हीं केंद्रों पर उन्हें दूसरा डोज दिया जाए यदि मनपा प्रशासन ने अपने निर्णय नहीं बदले तो बुजुर्ग नागरिकों को दूसरा डोज लेने दूर स्थित टीका केंद्रों पर जाना पड़ेगा और इस बाबत पूर्व उपमापौर नरेश मणेरा ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा को लिखित निवेदन देकर मांग की है कि यदि बुजुर्ग नागरिकों को कोरोना का दूसरा डोज पहले के केंद्रों पर नहीं दिया गया तो वे परेशानी को देखते दूसरा डोज लेने से कतराएंगे एवं केवल छह केंद्रों पर ही कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध होने के कारण ऐसी स्थिति आई है और ठाणे मनपा की ओर से वरिष्ठ नागरिकों तथा 60 साल उम्र के लोगों को इसके पहले मनपा की ओर से ठाणे शहर के विविध भागों में स्थित कोरोना टीका केंद्रों पर कोविशिल्ड का पहला डोज दिया गया था लेकिन अब ठाणे मनपा ने इन केंद्रों पर कोविशिल्ड की जगह कोवैक्सिन टीका देना शुरू किया है बताया गया है कि कोविशिल्ड का दूसरा डोज शहर में स्थित छह टीकाकरण केंद्रों पर ही दिया जाता है       |

केवल छह केंद्रों पर ही कोविशिल्ड का टीका दिए जाने से घोड़बंदर परिसर के बुजुर्ग लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है निवेदन में मणेरा ने इन बातों का जिक्र किया है कि टीका केंद्र दूर होने के कारण बुजुर्गों को परेशानी हो रही है कहा गया है कि अब विभिन्न टीकाकरण केंद्रों के साथ ही निजी अस्पतालों में केवल कोवैक्सिन का टीका देने की शुरुआत हुई है जबकि बुजुर्ग नागरिकों को पहला डोज कोविशिल्ड का दिया गया था , अब दूसरा डोज देने के लिए टीकाकरण केंद्रों का नाम जाहिर कर दिया गया है ये स्थान बुजुर्ग नागरिकों को देखते हुए काफी दूर हैं जिससे उन्हें परेशानी हो रही है कोरोना टीका का पहला डोज लेनेवाले बुजुर्ग नागकिों में आक्रोश है उनकी मांग है कि जिन केंद्रों पर पहला डोज उन्हें दिया गया था उसी केंद्रों पर दूसरा डोज भी दिया जाए और कहा गया है कि बुजुर्ग नागरिक कोरोना का दूसरा टीका लगाने के प्रति उत्सुकता नहीं दिखा रहे हैं उनके द्वारा टालमटोल की अधिक संभावना है ऐसी आशंका मणेरा ने जताई है जबकि मनपा प्रशासन ने कोविशिल्ड का दूरा डोज शहर के केवल छ केंद्रों पर ही देने का निर्णय लिया गया है इस निर्णय को बदलने की मांग बुजुर्ग नागरिक कर रहे हैं इन बातों का जिक्र करते हुए मणेरा का कहना है कि घोड़बंदर परिसर में स्थित स्थित रोसा गार्डनीया , बाळकूम स्थित ग्लोबल कोविड रुग्णालय , माजिवडा स्थित पोस्ट कोविड सेंटर व नागरी सुविधा केंद्र आदि स्थानों पर दूसरा डोज देने की व्यवस्था मनपा प्रशासन करें , उन्होंने मांग की है कि जिन केंद्रों पर बुजुर्ग व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज लगाया गया , उसी स्थान या केंद्रों पर ही दूसरा डोज भी लगाया जाए           |