बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 का लगाया गया टीका 

बृजमनगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |     सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज पर बृहस्पतिवार को कोविड-19 का चौथे चरण का टीका करण हुआ , जिसमें 103 लोगो के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जहां 4 बजे तक 81 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था , जिसमे स्वास्थ्यकर्मी , आँगनबाढ़ी कार्यकत्री और आशा कार्यकत्री शामिल रही , सी.एच.सी. बृजमनगंज के अधिक्षक डॉ. संतोष दूबे के द्वारा टीकाकरण का शुभारम्म किया गया , डॉ. संतोष दूबे ने बताया कि पूर्व में 404 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें किसी को कोई दिक्कत नही हुई है कोविड-19 का टीका बहुत ही सेफ है इससे बिल्कुल भी डरने की जरूरत नही है टीका लगवाने के बाद 30 मिनट आबजर्वर रूम में बैठने आवश्यक है इसके साथ ही ब्लाक प्रतिरक्षण अधिकारी देवेन्र्द कन्नौजिया ने बताया कि कोविड-19 के वैक्सीन की देख रेख की जिम्मेदारी उनकी है वैक्सीन लगवाना पूरी तरह सुरक्षित है इसको सभी लोग बिना हिचक के लगवा सकते है इस दौरान बी.पी.एम. गणेश सिंह , बी.सी.एम. बिनोद , जिसमें डी.ई.ओ. अनवर , चन्द्र प्रकाश , राहुल सिंह , रेखा , सीवा , तुलसी , मनोरमा सहित सी.एच.सी. बृजमनगंज के स्टाफ उपस्थिति रहे        |