बेकार पड़ा है 23 करोड़ की लागत से तैयार कोविड केयर सेंटर

ठाणे | ठाणे शहर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है साथ ही शहर में आक्सीजन की कमी भी गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है जबकि रेडमिसिवर दवा के लिए भी होयतोबा की स्थिति बनी है दूसरी ओर कोरोना रोगियों की संख्या बढऩे के कारण शहर में कोविड केयर सेंटर की भी कमी महसूस की जा रही है इन बातों का जिक्र करते हुए कांगेस प्रदेश कमिटी सदस्य राजेश जाधव ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा से मांग की है कि जल्द वोल्टास कोविड केयर सेंटर खोला जाए ताकि रोगियों को कुछ हद तक राहत का एहसास हो सके जबकि इसका निर्माण 23 करोड़ की लागत से किया गया है विदित हो कि ठाणे शहर में वोल्टास कोविड केयर सेंटर साकार तो किया गया लेकिन इसे चालू नहीं किया जा सका , डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण इस सेंटर को शुरू नहीं किया जा सका है शहर में कोरोना रोगियों के लिए बेड की कमी देखते हुए यदि वोल्टास कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया तो लोगों को राहत मिलेगी , इन बातों का जिक्र राजेश जाधव ने प्रशासन को लिखे निवेदन में किया है |

वही दूसरी ओर ठाणे शहर कोरोना नगरी बनने के करीब है कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है जबकि शहर में रोजाना दो हजार नए रोगियों की पहचान हो रही है यह स्थिति हर स्तर पर चिंता का विषय है रोगियों की संख्या जहां बढ़ रही ख्वहीं सरकारी हो या निजी अस्पताल वहां बेडों की उपलब्धता ना के बराबर है जाधव ने इन बातों का जिक्र करते हुए कहा कि अस्पताल के साथ ही शहर में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है रेडमिसिवर दवा को लेकर कोहराम मचा है ऐसी स्थिति में वोल्टास कोविड केयर सेंटर की ठाणे शहर को अतिआश्यकता है वोल्टास कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है लेकिन कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई है ऐसी स्थिति में जाधव ने मांग की है कि कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस कोविड केयर सेंटर को जल्द शुरू किया जाए और जितनी जल्दी हो इस सेंटर के लिए डॉक्टरों , नर्स अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए |

आपको बता दे कि ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा को दिए गए निवेदन में राजेश जाधव ने आग्रह किया है कि वोल्टास कोविड केयर सेंटर को जल्द रोगियों के लिए खोला जाए , वोल्टास कंपनी में एक हजार क्षमता बेड का कोविड केयर सेंटर पहले ही बनाया गया था लेकिन डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में यह सेंटर बंद पड़ा है जाधव ने कहा है कि इस सेंटर के शुरू होने से सामान्य नागरिकों को काफी राहत मिलेगी , उनका कहना है कि वोल्टास कोविड केयर सेंटर के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई है ऐसी स्थिति में मामले को प्रशासन गंभीता से लें अन्यथा परेशानियां बढऩे वाली है उनका यह भी कहना है कि 23 करोड की लागत से बना वोल्टास कोविड केयर सेंटर आज बेकार पड़ा है मनपा प्रशासन को जाधव ने सलाह दी है कि यदि यह सेंटर नहीं बनाकर 23 करोड की रेडमिसिवर दवा और ऑक्सीजन पर ही व्यय किया गया होता तो आज कोरोना रोगियों को बहुत राहत मिली होती लेकिन वैसा संभव नहीं हो पाया है आखिर इस स्थिति के लिए किसे दोषी कहा जाए ऐसा सवाल उन्होंने किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *