बॉर्डर पर एंट्री के बाद अब नेपाल से आएंगे भारतीय

सोनौली / महाराजगंज  |   नेपाल में फंसे भारतीयों को स्थल मार्ग से भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं बहुत हद तक बात भी बन गई है एक अनुमान के अनुसार नेपाल में फंसे करीब दस लाख भारतीयों में से एक लाख की सूची काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने बना ली है भारतीय विदेश मंत्रालय के आदेश पर पहले चरण में 26, 27, 28, 29 मई को रोज पांच-पांच सौ भारतीयों को इमीग्रेशन में एंट्री के बाद सोनौली सीमा में प्रवेश मिलेगा सूत्रों के अनुसार दूतावास के माध्यम से जो भारतीय सोनौली के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे, उनकी भारतीय इमीग्रेशन में एंट्री होगी फिर मेडिकल और एक हफ्ते भारत में क्वारंटीन होना होगा सोमवार को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान सोनौली पहुंचे थे इमीग्रेशन अधिकारियों से इन अफसरों ने मुलाकात की, बताया जा रहा है कि यह दौरा नेपाल से भारतीयों के आने को लेकर काफी अहम रही इमीग्रेशन से ये आला अफसर इंडिया गेट पहुंचे, जहां एसएसबी व नेपाल के अधिकारियों से बात की ।

यूपी के दो रास्ते से मिलेगी एंट्री

विदेश मंत्रालय के आदेश पर यूपी व बिहार के दो-दो एवं उत्तराखंड व पश्चिम बंगाल के एक-एक रास्ते से भारतीयों को भारत में एंट्री दी जाएगी इनमें यूपी सीमा का सोनौली, रुपईडीहा, बिहार सीमा का रक्सौल, जोगबनी, उत्तराखंड का गौरीफंटा व पश्चिम बंगाल का पानी टंकी बॉर्डर शामिल है , विदेश मंत्रालय के आदेश पर नेपाल में फंसे भारतीय स्थल मार्ग से भारत आएंगे 26, 27, 28, 29 मई को रोजाना सोनौली सीमा से पांच-पांच सौ भारतीय नागरिकों के आने की जानकारी है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट