बड़ रही है UPI ट्रांजेक्शन की तादाद

दिल्ली |     देश में इस वक्त एक बड़ी तादाद में लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की ओर बढ़ रहे हैं और ऐसे में UPI में तेजी देखी गई है और पहले लोगों के पास सिर्फ कैश और कार्ड का ऑप्शन हुआ करता था लेकिन फिर UPI को भी एक बेहतर ऑप्शन के रूप में देखा जाने लगा आपको बता दें कि इस UPI की धूम अब इतनी ज्यादा है कि जुलाई महीने में ही 6 अरब UPI ट्रांजैक्शन हुए हैं एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मुद्दे पर ट्वीट किया , उन्होंने UPI के जरिए जुलाई महीने में रिकॉर्ड 6 अरब लेन – देन को उल्लेखनीय उपलब्धि बताया , उन्होंने यह भी कहा कि यह नई तकनीकों को अपनाने तथा अर्थव्यवस्था को ‘स्वच्छ’ बनाने के लोगों के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है    |

आपको यह भी बता दे कि यह लेनदेन 2016 के बाद सबसे ज्यादा हैं और निर्मला सीतारमण ने इस बारे में ट्वीट किया जिसको रिट्वीट करते हुए पी.एम. मोदी ने लिखा है कि यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है यह नई तकनीकों को अपनाने और अर्थव्यवस्था को साफ बनाने के लिए भारत के लोगों के सामूहिक संकल्प को इंगित करता है तथा COVID-19 महामारी के दौरान डिजिटल भुगतान विशेष रूप से मददगार बने , गौरतलब कि बात है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का एक आंकड़ा बताता है कि जुलाई में कुल 6.28 अरब ट्रांजैक्शन हुए हैं जिनमें 10.62 ट्रिलियन रुपये के लेनदेन हुए , एन.पी.सी.आई. ही यू.पी.आई. का ऑपरेशन संभालता है एक महीने का रिकॉर्ड देखें तो यूपीआई में 7.16% का उछाल है और वैल्यू के लिहाज ये बढ़त 4.76 फीसद है एक साल पहले का रिकॉर्ड देखें तो यू.पी.आई. ट्रांजैक्शन में दोगुना तक बढ़ोतरी हुई है और वैल्यू में एक साल में 75 परसेंट का उछाल है      |