भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

प्रतापगढ़  |  रविवार को विश्वकर्मा मंदिर नरियावां प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में भव्य पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन मंदिर निर्माण के लिए प्रथम बैठक का आयोजन किया गया था , जिसके पश्चात विश्वकर्मा मंदिर समिति  नरियावां प्रतापगढ़ के सभी पदाधिकारियों , समाज के सम्मानित दानवीरों, संग्रहकर्ता बंधुओं  के अथक , अनवरत् परिश्रम से भगवान विश्वकर्मा जी का मंदिर रिकार्ड 88 दिन में बन कर तैयार हुआ
विश्व ब्राह्मण आचार्य हरिओम शास्त्री  के द्वारा भगवान विश्वकर्मा के पूजन,हवन का कार्यक्रम कराया गया , मुख्य यजमान के रूप में समिति के मंत्री जटाशंकर विश्वकर्मा  रहे समिति के पदाधिकारियों संग्रहकर्ता बंधुओं के साथ साथ दूरदराज से आए सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर महेंद्र विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा भारत , संयोजक नमामि गंगे लखनऊ उपस्थित रहे समिति के पदाधिकारियों ने आदरणीय महेंद्र विश्वकर्मा का माल्यार्पण कर सम्मानित किया , कुण्डा से आदरणीय श्यामलाल विश्वकर्मा संरक्षक विश्वकर्मा महासभा, संजय विश्वकर्मा सम्पादक एस वी होम न्यूज प्रदेश सचिव विश्वकर्मा महासभा,समाजसेवी आदरणीय देवप्रकाश विश्वकर्मा, अरूण कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा लखनऊ, सुरेश विश्वकर्मा, डी एस विश्वकर्मा, जियालाल विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा खंडवा के साथ ही समिति के संरक्षक रामफेर विश्वकर्मा, बुधराम विश्वकर्मा, सचिव सुभाष विश्वकर्मा, मंत्री जटाशंकर विश्वकर्मा, व्यवस्थापक शिवाकांत विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा संसारीपुर, रीतेश विश्वकर्मा, प्रेमशंकर विश्वकर्मा, जवाहर लाल, नन्द लाल,संगमलाल, रमाकान्त, राम यश विश्वकर्मा, राधेश्याम, जीतेंद्र विश्वकर्मा, अशोक,राज,महेंद्र, शुभम्, सौरभ, नीरज,अंकित, पवन,सूरज,धीरज,अनूप,अनुज,बिपिन,जयेश,धीरेन्द्र, रामनरेश विश्वकर्मा, रामगणेश, जियालाल, रामेश्वर प्रसाद, राधेश्याम (अलगू) आदि कार्यकर्ताओं के साथ साथ दूरदराज से आए सैंकड़ों समाज के सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे ।
पूजन , हवन एवं प्रसाद वितरण के पश्चात  विश्वकर्मा समाज को राजनैतिक भागीदारी कैसे मिले ? विश्वकर्मा समाज कैसे मजबूत हो ? इस पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा हुई , विश्वकर्मा मंदिर समिति  नरियावां प्रतापगढ़ के अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।