भदोही में क्राइम ब्रांच व थाना औराई को मिली बड़ी कामयाबी , फरार पशु तस्कर गिरफ्तार

भदोही ।  पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को को निर्देशित किया गया था तथा लगभग एक वर्ष से वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया गया उक्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी औराई के पर्वेक्षण में क्राइम ब्रांच व थाना औराई को फरार अभियुक्त मो. इरफान उर्फ राजा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है मालूम हो कि बीते वर्ष चार मई को औराई पुलिस को सूचना मिली कि कोठरा मोड़ से सौ मीटर पश्चिम पुलिया आरम्भ होने वाले स्थान पर सड़क के दक्षिणी पटरी पर एक ट्रक खड़ी है जिसमे काफी संख्या में गोवंश लदे हुए है ।
इस सूचना पर मौके पर पहुच कर ट्रक का पर्दा हटवाकर देखा गया तो जिसमें से 13 मृत व 5 साड़ जिन्दा थे उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था विवेचना के दौरान मो. इरफान उर्फ राजा जनपद कौशाम्बी का नाम प्रकाश में आया था , जो एक वर्ष से फरार चल रहा था लेकिन भदोही क्राइम ब्रांच व औराई थाना की पुलिस के संयुक्त अभियान में बुधवार को वांछित छितऔराई तहसील गेट के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की वांछित को गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि.अजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम, का0 सचिन झाँ, का. सर्वेश राय, का. नरेन्द्र सिंह ,का. तुफैल अहमद, का. नीरज यादव ,हे.का. चालक सुभाष सिंह क्राइम ब्रांच और उ.नि. अमर नाथ सिंह थाना औराई शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।