भदोही में तीन नए पॉजिटिव केस मिले आंकड़ा पहुंचा 14 – तीन जीत चुके हैं वायरस से जंग

ज्ञानपुर / भदोही । भदोही ज़िले में कोरोना का संक्रमण बहुत तेज़ी के साथ फैल रहा है प्रत्येक दिन मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है शुक्रवार को ज़िले में तीन और नए मरीजों की पुष्टि हुई है अब तक बाहर से आने वाले परदेसियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही थी , लेकिन अब वैश्विक महामारी कोविड-19 ने भदोही जिले के गांव रहवासियों के बीच भी दस्तक दे दी है जिसकी खबर सुन ग्रामीणों और प्रशासन के होश फाख्ता हो गए हैं ताजा मामला ज्ञानपुर ब्लॉक व तहसील क्षेत्र के जीयनपुर गांव से है , जहां के दो संदिग्धों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
खबर से क्षेत्र व प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है मौके पर प्रशासन पहुंच गया है और गांव को सील करने की कवायद की जा रही है कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में एक 65 वर्षीय महिला रमईपुर है और दूसरी महिला 60 वर्षीय व एक पुरुष की भी रिपोर्ट धनात्मक आई है, ये 60 वर्षिय महिला व एक पुरुष जीयनपुर गांव के निवासी हैं बड़ी बात यह है कि गांव में भी अब कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है, क्योंकि संक्रमित मिले दोनों मरीज गांव में ही रहते थे , कहीं बाहर से नही आएं हैं ,और वही पहले से लिए गये ब्लड सैंपल जांच के लिये 16 सदस्यी परिवार जो कि मुंबई से आया हुआ था उसमें से भी एक महिला का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है , यह खबर सुन लोग सकते में आ गए हैं स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि संक्रमित मिले पुरुष के घर पर भी कोई भी प्रवासी बाहर से नही आया है लेकिन वह प्रतिदिन गांव  बाजार में घूमने जाया करता था , वहीं सूचना है कि कोरोना पॉजिटिव मिली दलित बस्ती की महिला के घर पर परदेसी आए हुए हैं ।