भदोही में न्याय के लिए दर दर ठोकर खा रहा दिव्यांग

भदोही ।  सरकार जहां सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर देश के हर तबके के विकास के लिए कटिबद्ध है और सरकार की इस नीति पर काफी लोगो को सहयोग भी मिल रहा है लेकिन भदोही जिले में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां एक दिव्यांग अपने हक की लडाई में सिस्टम का सहयोग न मिलने से काफी परेशान और नाराज है दिव्यांग के परेशानी का कारण कोई बाहरी नही बल्कि उसके माता-पिता और परिजन ही है दिव्यांग ने अपनी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से शिकायत कर चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से चिंतित है
मालूम हो कि गोपीगंज क्षेत्र के छतमी गांव निवासी विनय पाण्डेय जो दिव्यांग है उसे उसके परिजन ही बेदखल करने से लिए लालायित है विनय कुमार का कहना है कि परिजन रहने में व्यवधान कर रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है , और छतमी जीटी रोड पर स्थित होटल को खाली करने की धमकी भी दे रहे है जबकि उक्त का मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है विनय कुमार को आशंका है कि विपक्षीगण उनके व्यवसाय और रहन सहन में दिक्कत पैदा कर सकते है जिसको लेकर विनय ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की शिकायत भी की है और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
विनय कुमार ने बताया कि माता-पिता 2014 में अलग कर दिये और तब से जीटी रोड पर ही सपरिवार रह रहा हूं  विवाद के बारे में बताया कि जीटी रोड पर 34 फीट और 17 फीट जमीन का विवाद है जिसमें 17 फीट विनय के दादा जयसागर पाण्डेय ने केवल इसलिए दे दिया था कि विनय दिव्यांग है कोई कार्य नही कर सकता है और जो 34 फीट जमीन है वह विनय की माता ने खरीदा था लेकिन विनय के माता-पिता और चाचा अशोक पाण्डेय जीटी रोड पर जमीन से बेदखल करना चाहते है जबकि विनय ने कहा कि उनको 34 फीट जमीन दे दी जाये और बाकी कही की भी सम्पत्ति नही चाहिए विनय ने बताया कि माता-पिता की जमीन सोनभद्र, मिर्जापुर में भी जमीन है लेकिन विनय केवल जहां पर अपना होटल चला रहे है वही की जमीन चाहते है इसके बदले कही की नही ।
विनय की माता ने स्टाम्प पेपर पर एक पारिवारिक समझौता भी किया है लेकिन वे लोग उसे भी नही मान रहे है विनय ने अपनी फरियाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी को भी इस मामले में अवगत करा कर गुहार लगाई है विनय ने कहा कि यदि शासन प्रशासन हमारी बात को नही मानेगा तो विवश होकर सपरिवार आत्मदाह करने पर विवश होऊंगा दिव्यांग विनय कुमार पाण्डेय ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है  ।