भदोही में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी, अस्पतालों में लगी भारी भीड़

भदोही । कोरोना वायरस के मद्देनजर पुरे देश में लाॅकडाऊन जारी है , और लोग अब दूसरे राज्यों में रहने की अपेक्षा किसी भी तरह अपने गांव पहुंचना चाहते है , सरकार ने जहां अन्य राज्यों में रहने वालों को अपने राज्य में जाने की छूट दी तभी से लोगों का आने का सिलसिला काफी बढ गया है , कुछ लोग तो ट्रैन से आ पा रहे है लेकिन अधिकतर लोग अपने निजी वाहन या पैदल यात्रा करते हुए अपने अपने गांव पहुंचने में लगे है , इस तरह का नजारा जिले के सरकारी हास्पिटल में दिख रहा है जहां सैकडों की संख्या में अन्य राज्यों में काम कर रहे लोग अपने जिले में पहुंच रहे है ।
और अस्पतालों में जाकर अपना टेस्ट करा रहे है , भारी संख्या में प्रवासियों के आने से सोशल डिस्टेंसिंग तो केवल हवा मात्र रह गया है , और लोग मनभानी रूप से भीड लगाकर संक्रमण के वाहक बन रहे है , हालांकि पुलिस के जवान लोगों को दूरी बनाकर रहने की हिदायत देत है लेकिन लोग है कि अपने हिसाब से काम करने से बाज नही आते है , इस समय इतनी भारी संख्या में प्रवासियों के आगमन से जिला प्रशासन को काफी सक्रियता और सावधानीपूर्वक कार्य करना जरूरी है , क्योकि इतनी संख्या कही न कही लोगों को आशंका पैदा कर रही है , हालांकि परदेशी, परदेशी के परिजन और प्रशासन के लोगों को तनिक भी लापरवाही नही करना चाहिए , और शासन के तरफ से जारी दिशा निर्देश को मानकर लाॅकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नितान्त आवश्यक है ।