भदोही में 10 वर्षीय बालक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हडकंप 

भदोही । ज्ञानपुर क्षेत्र के रमईपुर गांव में मुंबई से लौटे एक ही परिवार के 16 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया , परिवार के एक सदस्य की मुंबई में कोरोना से मौत होने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर कुनबा गांव लौटा था , इनमें से 10 लोगों में तेज बुखार और खांसी के लक्षण मिले , जो साधारण कफ सीरप पी-पीकर काम चला रहे थे , स्वैब जांच के लिए भेजा गया है , रमईपुर गांव के परिवार का एक सदस्य मुंबई में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था , उपचार के बाद गत दिनों उनकी मौत हो गई , उनके उपचार और अंतिम संस्कार आदि रस्म अदायगी के समय परिवार के 16 सदस्य एक-दूसरे के संपर्क में आए , क्रिया-कर्म कर जब कुनबा 10 मई गांव लौटा तो सभी को खांसी , बुखार और सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या थीं , इसके बाद यहां परिजनों ने उन्हें घर से दूर नीम के एक पेड़ के नीचे सोने-रहने की अलग व्यवस्था कर दी ।
इसकी भनक जब प्रशासन को लगी तो 12 मई की देर रात तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव गांव में पहुंचे और जानकारी ली , उनमें से आठ लोगों को तेज बुखार था , खांसी-बुखार से पीड़ित कुछ सदस्यों ने बताया कि वे लोग खांसी के लिए कफ सीरप ले रहे हैं , सभी को एंबुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही पहुंचाया गया , वहां उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया , सभी के स्वैब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था , जिसमें से एक दस वर्षीय बालक की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने से जिला प्रशासन में हडकंप मच गया , मालूम हो कि भदोही जिले में इसके पहले दो और मामले पाजिटिव पाये जा चुके है , और अब यह तीसरा मामला प्रकाश में आया है , प्रशासन के लोग इस खबर को सुनते ही सक्रियता से अपने कार्यों में जुट गये है ।