भाजपा कार्यकर्ता को लेखपाल दे रहा है जान से मारने की धमकी

भदोही ।  उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनेहरी निवासी भाजपा पदाधिकारी रतनदीप दूबे जो ममहर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष है ने एक वीडियो के माध्यम से यह बताया है कि गांव का ही एक लेखपाल अमरेश दूबे जो कुछ दिन पहले किसानों से घूस लेते हुए पाया गया था , वही एक आबादी जमीन को हथियाने के चक्कर में रतनदीप और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ फर्जी मुकदमा कराया है रतनदीप ने आरोप लगाया कि इसमें औराई के विधायक दीनानाथ से मिलकर यह कार्य कराया गया है रतनदीप ने यह भी कहा कि लेखपाल अमरेश दूबे जान से मारने की धमकी भी देता है इसके पहले रतनदीप के परिवार के वंशराज दूबे और अजय दूबे ने भी अमरेश दूबे को लेकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से शिकायत की है रतनदीप का आरोप है कि लेखपाल अमरेश दूबे की पकड नेता और अधिकारियों से है जिसके वजह से वह मनमानी करता है लेकिन कोई कार्यवाही नही होती है ।
अब यहां सवाल पैदा होता है कि भाजपा जिन कार्यकर्ताओं को अपनी रीढ मानती है और वही कार्यकर्ता को लोग धमकी दे रहे है और परेशान कर रहे है और एक बडी बात यह है कि इसमें भाजपा के ही एक विधायक का भी सहयोग है यह बात सर्वविदित है कि जो लेखपाल किसानों से घूस लेते हुए पकडा है और उसकी ईमानदारी या बातों पर कितना यकीन किया जा सकता है ? लेकिन फिर भी न जाने क्यों औराई विधायक उस लेखपाल के पक्ष में रहकर अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में सहयोग करता है मालूम हो कि रतनदीप और उसके परिवार वालों के खिलाफ अमरेश दूबे ने खुद एफआईआर न कराकर कमलेश दूबे के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराई है कमलेश ने भी अपने एफआईआर में गाली गलौज देने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है वैसे मामला अब पुलिस के संज्ञान में है और मामले की जांच करके सच्चाई का पता लगा लेगी लेकिन भाजपा पदाधिकारी का वायरल वीडियो जिसमें लेखपाल द्वारा जान से मारने की बात कही गई है और इस वीडियो में भाजपा के औराई विधायक का नाम होना काफी चर्चा में है ।