भाजपा की नगरसेविका वर्षा भानुशाली को रिश्वत लेने के आरोप में पांच साल की सजा 

ठाणे  |   एक तरफ बीजेपी और शिवसेना में तनातनी चल रही है तो वही आज ठाणे की स्थानीय अदालत ने मीरा भायंदर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एमबीएमसी) में बीजेपी की नेता और वॉर्ड नंबर 14 (बी) की महिला नगरसेवक वर्षा भानुशाली को रिश्वत लेने के मामले में 5 साल की सजा सुना दी है इसी के साथ वर्षा को 5 लाख रूपये जुर्माना भरने का भी आदेश भी दिया है , अगर वर्षा यह जुर्माना नहीं भर पाती हैं तो उन्हें अतिरिक्त 6 महीने की सजा काटनी पड़ेगी बुधवार को हुई सुनवाई में ठाणे जिला न्यायलय की माननीय जज पीपी जाधव ने यह सजा सुनाई ।

 

 

बता दे कि मामला साल 2014 का है जब एंटी करप्शन विभाग ने जाल बिछा कर वर्षा भानुशाली को ठाणे के मैक्सेस मॉल के करीब स्थित जानकी हेरिटेज इमारत के एक घर से 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था ,एक दुकानदार द्वारा यह शिकायत एंटी करप्शन विभाग को की गयी थी दुकानदार ने अपने दुकान की ऊंचाई अवैध रूप से बढ़ाई थी, जिसके एवज में वर्षा दुकानदार से 1 लाख 60 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रही थीं दूकानदार ने रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रूपये वर्षा को देने के लिए जानकी हेरिटेज में बुलाया था ,जहा पर जालबिछाये एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया था , गौरतलब है कि एक तरफ बीजेपी पार्टी द्वारा अपने पार्टी को साफ सुथरी कह कर दूसरी पार्टी पर भरस्टाचार का आरोप लगाती है लेकिन आज यहां उनके ही पार्टी की एक नगरसेविका को रिश्वत लेने के आरोप में सजा सुनाई गई |