भाजपा नेता के आग्रह पर अब होगी कोरोना की जांच 

बलिया |  बलिया जिले के रसड़ा के भाजपा नेता अविनाश सोनी के निवेदन पर कोविड 19 के हेड नोडल अधिकारी    डा० मुकेश वर्मा अपने उच्च अधिकारीयो से बात कर कैम्प लगाने का आदेश कराया यह कैम्प शहर से एकान्त आबादी से दूर रामलीला ग्राउंड मे प्रतिदिन कैम्प लगाकर सैम्पलिंग करायी जाएगी , कैम्प दूर लगने से अन्य व्यक्तियों को किसी भी तरह से संक्रमित होने का खतरा नहीं होगा , एक दिन में अधिकतम 40 लोगो का सैम्पलिंग हो सकता है भाजपा नेता अविनाश सोनी ने कहा की रसड़ा के नागरिको से अपील कि की ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराये और स्वयं सुरक्षित रहे एवं परिवार सहित दूसरो को भी संक्रमित होने से बचाये और घरो से कम से कम या बहुत आवश्यकता पड़े तो ही निकले , मास्क का जरुर प्रयोग करे |