भाजपा महिला शक्ति का गड्ढा विरोधी आंदोलन

ठाणे | स्मार्ट सिटी ठाणे शहर को बनाने के लिए कागजी तौर पर सत्ताधारी शिवसेना प्रयत्नशील है 3000 करोड़ से अधिक की बजट वाली ठाणे मनपा भी इस समय राजनीतिक दबावों के कारण कुछ नहीं कर पा रही है बारिश के दौरान शहर के हर भागों में सड़कों पर गड्ढों की भरमार हो गई है दुख की बात है कि ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के निवास स्थान के आगे भी गड्ढे के दर्शन हो रहे हैं और पूरे शहर में गड्ढों की समस्या को लेकर भाजपा की महिला शक्ति ने विरोध आंदोलन किया , भाजपा की महिला मोर्चा ठाणे शहर जिला अध्यक्षा मृणाल पेंडसे के नेतृत्व में पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के निवास स्थान सड़कों पर निकले गड्ढे के खिलाफ भाजपा की महिलाओं ने जोरदार विरोध आंदोलन और नारेबाजी भी की , पालक मंत्री शिंदे की घर के आगे सड़कों पर निकले गड्ढों में बैठ भाजपा की महिला शक्ति ने सेल्फी भी ली , साथ ही सड़कों की इस पूरी स्थिति के लिए सत्ताधारी शिवसेना , ठाणे मनपा प्रशासन और ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा महिलाओं का आरोप था कि इन तीनों की मिलीभगत के कारण ही शहर में सड़कों की ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है सड़क मरम्मत के नाम पर पैसे की लूटपाट हो रही है |

सत्ताधारी शिवसेना ठाणे शहर के साथ धोखेबाजी कर रही है गड्ढों के कारण वाहन और सड़क दुर्घटनाएं शहर में लगातार हो रही है भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा मृणाल पेंडसे कहना था कि सत्ताधारी शिवसेना पूरी तरह से लापरवाह हो गई है उसकी उदासीनता के कारण तमाम सड़कों का बुरा हाल है इसको लेकर बार – बार भाजपा द्वारा मनपा प्रशासन से लिखित शिकायत भी की जाती रही है लेकिन सड़कों की उचित दुरुस्ती नहीं की जा रही है उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं सड़क दुरुस्ती  के नाम पर भारी भ्रष्टाचार तो नहीं हो रहा है ऐसा पहले भी होता आया है आगे पेंडसे ने कहा कि बारिश में शहर की तमाम आंतरिक सरकार सड़कों का बुरा हाल है और इस स्थिति के लिए पूरी तरह सत्ताधारी शिवसेना ही जिम्मेदार है ठाणे शहर को विकास का आईना दिखाने की जगह शिवसेना धोखेबाजी कर रही है सड़क दुरुस्ती के नाम पर करोड़ों की निधि खर्च की जा रही है लेकिन तमाम सड़कें गड्ढामय हो चुकी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *