भाजपा युवा संसाद रवि किशन के प्रयत्न से चली महाराष्ट्र से गोरखपुर के लिए ट्रेन

ठाणे । कोरोना के बढ़ते हुए महामारी से एक तरफ प्रवाशी मजदूर अपने गाँव की तरफ जैसे तैसे जा रहे है जिसको देखते हुए ठाणे के भाजपा शहर अध्यक्ष निरंजन डावखरे के नेतृत्व में समाज के लिए काम कर रहे सोसल मीडिया सेल के सचिव चंदन विश्वकर्मा ने इस विषय पर गोरखपुर के युवा सांसद रवि किशन से बात कर महाराष्ट्र से गोरखपुर तक ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया था , जिसके बाद गोरखपुर सांसद रवि किशन ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन से बात कर महाराष्ट्र के कई स्थानों से गोरखपुर के लिए ट्रेन की सर्विस शुरू करवाये ताकि लोग अपने गाँव आराम से जा सके तो वही गोरखपुर सांसद रवि किशन ने लोगो से यह भी अपील किया कि लोग घबरा कर पैदल या ट्रको से ना जाये उत्तरप्रदेश सरकार लोगो को अपने प्रदेश लाने के लिए काम कर रही है  ।

और इसके लिए ही रेल सेवा भी शुरू किया गया है , तो वही भाजपा पदाधिकारी चंदन विश्वकर्मा ने बताया कि लोग घबरा कर ट्रको से या पैदल जा रहे जिससे लोगो मे संक्रमण बढ़ने का खतरा काफी बढ़ जा रहा है और कई जिले में तो यह भी देखा गया है ट्रक से आये हुए कई लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए ।

विश्वकर्मा ने सांसद रवि किशन के इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया और लोगो से यह भी अपील किये की इस महामारी में लोग घबराये नही बल्कि हिम्मत और सूझबूझ से काम ले और भीड़ में जाने से बचे ताकि वो और उनका परिवार सुरक्षित रह सके ।