भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की मासिक बहुभाषी काव्यगोष्ठी संपन्न

ठाणे  ।   भारतीय जनभाषा प्रचार समिति एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी मुन्ना विष्ट कार्यालय सिडको बस स्टॉप ठाणे में दिनांक 28 दिसम्बर 2019 शनिवार को आयोजित हुआ , जिसमेँ गोष्ठी की अध्यक्षता भोपाल से पधारे सुप्रसिद्ध गज़लकार किशन तिवारी ने किया , विशेष अतिथि के रुप में लाल बहादुर कमल उपस्थित रहे , कार्यक्रम का उत्तम संचालन साहित्यकार, कवि संजय द्विवेदी (अखिल भारतीय साहित्य परिषद सचिव ) ने किया  ।
उक्त कार्यक्रम में ठाणे तथा मुंबई उपनगरों से पधारे हुए सभी कवियों ने अपने काव्य पाठ प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कविगोष्ठी का आगाज ओमप्रकाश सिंह ने आध्यात्मिक रचना से प्रारंभ किया , संपूर्ण गोष्ठी 2019 की विदाई व 2020 के स्वागत की रचनाओं से सभी को आनंदित कर यादगार बना दिया , उपस्थित साहित्यकारों में वरिष्ठ गीतकार भुवनेन्द्र सिंह विष्ट, त्रिलोचन सिंह अरोरा, कुलदीप सिंह दीप, एडवोकेट अनिल शर्मा, उमेश मिश्रा, आर जे आरती साइया हिरांशी, शारदा प्रसाद दुबे, डाॅक्टर वफ़ा सुल्तानपुरी, कमलेश तरूण, अनीता रवि, शिल्पा सोनटक्के, सदाशिव चतुर्वेदी मधुर, ओमप्रकाश सिंह, रामप्यारे सिंह रघुवंशी, गुलाब चंद्र विश्वकर्मा, सुशील कुमार शुक्ला नाचीज़, शिवशंकर मिश्र, हरदास पाहुजा, सुशील कुमार सिंह “डब्बू” आदि उपस्थित थे ।
नववर्ष के आगमनश पर सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए रघुवंशी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और राष्ट्र-गान के साथ गोष्ठी का समापन किया  ।