भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई ज्‍योतिराव फुले की जयंती के मौके पे अंकित पियूष को मिला राष्‍ट्रीय सम्‍मान 2021 

पटना |         बिहार की उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी ने भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई ज्‍योतिराव फुले की जयंती के मौके पर अंकित पियूष को राष्‍ट्रीय सम्‍मान 2021 से सम्‍मानित किया , राजधानी पटना स्थित बिहार आर्ट थियेटर , कालीदास रंगालय में बाल उड़ान एवं राष्‍ट्रीय सम्‍मान समारोह 2021 में अंकित पियूष को बिहार में सिनेमा प्रमोशन के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए यह सम्‍मान मिला , समाज व राष्‍ट्र निर्माण के लिए कला एवं संस्‍कृति के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए इस सम्‍मान समारोह का आयोजन दीदी जी फाउंडेशन पटना द्वारा किया था , राष्‍ट्रीय सम्‍मान 2021 से सम्‍मानित होने के बाद अंकित पियूष ने खुशी जाहिर की और दीदी जी फाउंडेशन , पटना का आभार व्‍यक्‍त किया , अंकित पियूष ने कहा कि कर्म ही मेरे लिए पूजा है और मुझ हर काम को जिम्‍मेदारी से करने में मजा आता है यही वजह है कि मैं आज कला के क्षेत्र में अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार हूं , मेरे कार्यों को दीदी जी फाउंडेशन ने नोटिस किया और हमें इस सम्‍मान के लायक समझा , इसके लिए उनका धन्‍यवाद करता हूं , यह सम्‍मान मेरे लिए एक जिम्‍मेदारी भी है जिसका निर्वहन आगे भी करता रहूंगा , इस मौके पर पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव , बांकीपुर विधायक नितिन नवीन , नेहरू युवा केंद्र की राज्‍य निदेशक डॉ. कुमारी ज्‍योत्‍सना आदि कई गणमान्‍य लोग मौजूद रहे       |