भारत नेपाल बॉर्डर सील होने के वजह से इन जगहों पे रोजी रोटी का बड़ा संकट

सोनौली / महाराजगंज  |    नेपाल में लॉकडाउन और सीमा सील होने के कारण करीब दस हजार से अधिक होटल से जुड़े होटल कारोबारी परेशान हैं पचास प्रतिशत कारोबारियों ने तो छह माह के लिए होटल बंद कर कर्मचारियों को छुट्टी देकर घर भेज दिया है , 2020 पर्यटन वर्ष मनाने की होड़ में होटल खुले , लेकिन कारोबारियों की पूंजी अब फंस गई है  उन्हें चिंता सता रही है कि आगे का कारोबार कैसे चलेगा , वर्तमान में तो सभी लोगों कोरोना के असर का सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं अकेले काठमांडू में दो दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय मानक होटल हैं , कंपनी रजिस्ट्रार के कार्यालय के अनुसार नेपाल में कंपनी रजिस्ट्रार के कार्यालय में 10,700 होटल और रेस्तरां पंजीकृत हैं ।

इन दिनों सभी बंद पड़ें हैं यहां करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है नेपाल पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग चिंतित हैं कि आगे का कारोबार कैसे होगा होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल हान के पूर्व उपाध्यक्ष विनायक शाह ने बताया कि नेपाल में करीब 10,700 से छोटे और बड़े होटल , गेस्ट हाउस , लॉज पंजिकृत हैं , उन्होंने बताया कि राजमार्गों पर खोले गए होटलों की संख्या विभाग में पंजीकृत नहीं है जब तक पर्यटन उपग्रह खाता प्रचलन में नहीं आता है , तब तक नेपाल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों की संख्या , होटलों की संख्या में वृद्धि , पर्यटकों की संख्या आदि की सटीक जानकारी नहीं हो सकती है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट