भारत मुझे प्रधानमंत्री पद से हटाना चाहता है : केपी ओली

सोनौली / महाराजगंज  |   मदन भण्डारी फाउण्डेशन की ओर से बालुवाटार में आयोजित कार्यक्रम में लगाया आरोप
नेपाल के कुछ राजनैतिक दलों के नेताओं को भी साजिश में शामिल होने का आरोप अरुण वर्मा नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने दावा किया है कि पड़ोसी देश भारत उनको प्रधानमंत्री पद से हटाने की साजिश में लगा हुआ है उन्होंने कहा कि नेपाल नें नया नक्शा जारी करने के बाद भारत इस तरह के षडयन्त्र में सक्रिय है उन्होंने यह भी दावा किया है कि नेपाल के कुछ नेता भी इस षडयन्त्र में शामिल हैं , प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि जब उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री होते वक्त पड़ोसी देश चीन के साथ व्यापार और परिवहन सन्धि किया था उस वक्त उनको हटाया गया था उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी नेपाल ने अपनी जमीन वापस करने के लिए जो कोशिश की है तो एकबार फिर उन्हें हटाने का षडयन्त्र हो रहा है प्रधानमंत्री ओली ने आगे कहा इसमें नेपाल के नेता भी लगे हैं , बहस हो रहा है तत्काल केपी ओली को हटाना ही होगा ।

उन्होंने आगे कहा चीन के साथ सम्झौता करने के बाद सरकार परिवर्तन किया गया था क्योंकि उस वक्त हम लोगों के पास बहुमत नहीं था आज उसी सपना के साथ संविधान संशोधन किया गया नयां नक्सा जारी की गई प्रधानमन्त्री ओली ने यह भी कहा कि भारत का यह सपना पूरी होने वाली नहीं है उन्होंने आगे कहा आज नेपाल की राष्ट्रीयता उतनी कमजोर नहीं है किसी को भी इस तरह का सोच नही रखना चाहिए प्रधानमन्त्री ओली ने दावा किया है कि वह प्रधानमन्त्री पद पर रहना नहीं चाहते हैं लेकिन अगर हट जाते हैं तो नेपाल के पक्ष में बोलने वाला अन्य कोई नेता नहीं है उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि कल ही वह बर्खास्त हो जाय इसीलिए आज के लिए नहीं,कल के लिए।अपने लिए नहीं देश के लिए ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट