भूख प्यास पर सब्र कर रोज़ा रख जरूरतमंद की ज़रूरत पूरी कर मनाएंगे ईद-सय्यद ब्रदर्स

नौतनवां / महाराजगंज  |   पूरी दुनिया मे कोरोना वायरस फैलने के बाद अब अपने देश में तेजी से फैल रही बीमारी को रोकने के लिए पूरे देश में लाकडाऊन 4.0 शुरू हो गया है , रमज़ान का पवित्र माह गुजरने वाला है , मस्जिद ग़रीब नवाज़ मार्केट नौतनवां के हाजी सय्यद इफ्तेखार हुसैन एवं मौलाना सय्यद अबरार अहमद (सय्यद ब्रदर्स) ने वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन एवं ऑल इंडिया उलमा मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी साहब की अपील पर फैसल लिया कि ईद की खरीदारी पर जो पैसे खर्च करते थे उसे न करके जरूरतमंदों की मदद की जाए जिस तरह पिछले लॉक डाउन में सय्यद ब्रदर्स जरूरतमंदों में राशन किट ,रमज़ान किट का वितरण करते रहे हैं ।

ईद के अवसर पर भी ईद के तोहफे के तौर पर एक किट तैयार कर लोगों में बांटी जा रही है मस्जिद गरीब नवाज के इमाम मौलान कमरे आलम अलीमी ने कहा कि अपनी भूख प्यास पर सब्र करना ही रोज़ा है जरूरतमंद की ज़रूरत पूरी करना ईद है क्योंकि जब किसी की जरूरत पूरी होगी तो खुद भी खुशी मिलती है और इस काम से अल्लाह और उसका रसूल भी खुश होता है और यही असल ईद है कि हमारे काम से हमारा रब खुश हो जाए हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अतीक़ अहमद अब्बासी की निगरानी में नौतनवां नगर के वार्ड नं 3 हमीद नगर वार्ड नं 5 अम्बेडकर नगर वार्ड नं 6 बाल्मीकि नगर वार्ड नं 9 उस्मान नगर ग्राम सभा बरवांभोज तक पहुंचाया गया ।

अभी यह सिलसिला आगे जारी रहेगा इस काम में मुख्य रूप से सय्यद सेराज अहमद, सय्यद अफजाल, सय्यद बेलाल , सय्यद वक़ार अहमद, सय्यद वहाज, मोहम्मद तारिक़ रशीद, महबूब आलम, रफ़ीक़ अशरफी, मोहम्मद हबीब उर्फ बबुआ, मास्टर शमीम अशरफी, मास्टर वसीम सिद्दीकी, मोहम्मद अतीक़ अंसारी, मोहम्मद आज़म क़ुरैशी, शकील हाशमी, मोहम्मद मोबीन, इमरान खान, अनस अंसारी, मोहम्मद नासिफ़, सय्यद मोहम्मद अता ने अहम योगदान दिया ।