भूटान में चीन की घुसपैठ

दिल्ली |       चीन अपनी चालबाजियों से बाज आता नहीं दिख रहा है भारत के साथ सीमा विवाद के बीच ड्रैगन पड़ोसी देश भूटान की सीमा में भी घुसपैठ कर चुका है और NDTV के रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने अपने बॉर्डर से लगे भूटान में करीब 25 हजार एकड़ क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर लिया है इतना ही नहीं चीन ने यहां 4 गांव भी बसा दिए हैं एवं चीनी सैन्य विकास पर एक वैश्विक शोधकर्ता @detresfa ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए ये नया खुलासा किया है इन तस्वीरों में साफ तौर पर चीनी गांव देखे जा सकते हैं भूटान और चीन के बीच इस जमीन को लेकर पुराना विवाद है दोनों देशों का दावा है कि ये जमीन उनकी है हालांकि चीन ने मनमाने तरीके से इस विवादित जमीन के बड़े हिस्से पर पिछले एक साल (2020-21) में निर्माण कार्य शुरू करते हुए आज की तारीख में 4 गांव बसा डाले हैं आश्चर्य की बात ये है कि ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में चीन और भूटान ने एक सीमा समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं तथा @detresfa ने अपने ट्वीट में लिखा है कि डोकलाम के पास भूटान और चीन के बीच विवादित जमीन पर 2020-21 के बीच निर्माण गतिविधियां देखी जा सकती हैं चीन ने लगभग 100 किमी स्क्वायर क्षेत्र में कई नए गांव फैल गए हैं क्या यह एक नए समझौते या चीन के क्षेत्रीय दावों को लागू करने का हिस्सा है ? 

आपको यह बह बता दे कि यह हिस्सा भारतीय क्षेत्र डोकलाम के बिलकुल नजदीक है जहां चार साल पहले यानी 2017 में दोनों देशों की सेना आमने – सामने थीं , भारत के लिए रणनीतिक रूप से यह हिस्सा मायने रखता है भारत और भूटान की सेनाएं इस क्षेत्र में आपसी सहमति से सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने को लेकर काम कर रही हैं ऐसे में चीन की यह चालबाजी दोनों देशों के लिए चिंता का सबब बन सकती है और बता दें कि चीन ने हाल ही में अपनी सीमा सुरक्षा और अखंडता के लिए नया सीमा कानून बनाया है नेशनल कांग्रेस में 23 अक्टूबर को इस कानून को मंजूरी दी गई थी और 1 जनवरी 2022 से इन्हें लागू होना है चीन ने सात दशक से ज्यादा समय बाद पहली बार अपनी सीमा कानून में बदलाव किया है इसके तहत चीन भारत सहित 14 देशों के साथ लगती अपनी भौगोलिक सीमाओं पर अपनी गश्त को बढ़ा सकेगा या सीमाओं पर स्थित व्यापार नाकों को एकतरफा बंद भी कर सकेगा , ड्रेगन की ये चाल ऐसे समय पर सामने आई है जब भारत – चीन में सीमा विवाद को लेकर सैन्य और असैन्य स्तरों पर वार्ताएं चल रही हैं एवं चीन के मुताबिक नए सीमा कानून को लेकर जो कयास लगाए जा रहे हैं वो सही नहीं हैं इससे पुराने सीमा संबंधी समझौतों पर असर नहीं होगा , यह सामान्य कानून है भारत का चीन के साथ लद्दाख , उत्तराखंड , सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में सीमा विवाद चल रहा है लद्दाख में भारत और चीन के बीच विवाद का एक बड़ा कारण कुछ क्षेत्रों में सैन्य गश्त को लेकर भी है चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने भारत की चिंताओं पर कहा कि हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि नए कानून से मौजूदा समझौतों या संधियों पर असर नहीं पड़ेगा , हम बॉर्डर डेवलपमेंट पर काम करते रहेंगे और चीन का दावा है कि उसने अपने 14 में से 12 पड़ोसियों से सीमा विवाद सुलझा लिए हैं भारत और भूटान से ही विवाद नहीं सुलझा है भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एल.ए.सी.) 3,488 किमी की है       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *