भूतपूर्व सैनिकों ने लद्दाख में हुए शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

नौतनवा / महाराजगंज  |    लद्दाख बॉर्डर पर हुए चीन व भारतीय सैनिकों के झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के लिए भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राना के नेतृत्व में बुधवार की सुबह नौतनवा कस्बे के गांधी चौक चौराहे पर सैकड़ों लोग एकत्रित होकर कैंडल जलाकर एक मिनट मौन धारण कर शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया व चीन का राष्ट्र ध्वज जलाकर राष्ट्रपति सी जिंगपिंग का पुतला फूंका गया तथा चाईना मुर्दाबाद के साथ चाईना के सामान का बहिष्कार करो का नारा लगाया है , इस दौरान मनोज कुमार राना ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी जी निवेदन करते हैं कि इस शहादत का मुँह तोड़ जवाब दिया जाए ।

ताकि भविष्य में चीन हो या पाकिस्तान हम भारत वासियों पर आँख उठाने की हिम्मत न कर सके इस मौके पर रिखी राम थापा , विजय साहू , केश बहादुर गुरूंग , प्रदीप थापा , अनिल राना , बिनोद उपाध्यक्ष , अनिल शाही , अजय राना , चुन्ने गुरूंग , हवलदार राजेंद्र , पंकज , जायसवाल , पप्पू जैसवाल , अमर बहादुर थापा , रोहित जैसवाल , राजेश राना , रवि तिवारी , राजू मोदनवाल , मुन्ना राजभर , अली खान आदि लोग उपस्थित रहे  ।

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट