भू माफियाओं ने गौशाला की जमीन पर जमा रखा है कब्जा

नौतनवा /महाराजगंज | आज फिर बहोत दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि 1956 से निर्मित नौतनवा नगर पालिका में एक रिकड़ से ज्यादा गौशाला की भूमि खाली पड़ी है और गौशाला का निर्माण नहीं हो पा रहा है क्योंकि कुछ भूमाफिया गौशाला की भूमि में शॉपिंग मॉल बनाना चाहते हैं और गौशाला के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और उनको गौमाता से एवँ देश से कोई प्रेम नहीं है इन भूमाफियाओ को सिर्फ खाली भूमि पर कब्जा करना इनका मकसद है उक्त बातें गौशाला समिति के अध्यक्ष व भूतपूर्व सैनिक मनोज राणा ने कही  |

उन्होंने आगे कहा कि जब तक भूमाफियाओ का इसी तरह गौ माता के लिए गौशाला की जमीन पर कब्जा रहेगा तो गौमाता की हत्या होता रहेगा , गौशाला समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने सरकार जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि गौ माता की रक्षा के लिए और अस्थाई संरक्षण के लिए नौतनवा हमें गौशाला की जमीन पर गौशाला का निर्माण कराने की कृपा करें ताकि आए दिन जो गौ माता की हत्या हो रही है उसे रोका जा सके ।

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट