भोजपुरिया युवक खुद करें अपनी सभ्यता और संस्कृति का सम्मान

उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर ने किया युवाओं से आवाहन 
ठाणे | अब अश्लीलता को भोजपुरी फिल्मो से दूर कर अब फिर लता मंगेशकर द्वारा गाए गए गाने आरे आव पारे आव, नदिया के किनारे आव, नदिया के पार सहित अन्य भोजपुरी गानों का चलन वापस आना चाहिए |
 लेकिन इसके लिए भोजपुरिया युवकों को खुद आगे आना होगा और अपनी सभ्यता संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा करना होगा , उक्त मत उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने व्यक्त की , साथ ही उन्होंने भोजपुरी फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और इनमें काम करने वाले कलाकार तथा संगीतकार से भी स्वच्छ फिल्मों को बनाने का आग्रह किया |
    ठाणे के डॉ काशीनाथ घाणेकर नाट्य गृह में आयोजित भोजपुरी ग्रीन सिनेमा एवार्ड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृपाशंकर सिंह ठाणे आए हुए , इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जोभी भोजपुरी फ़िल्में बने जा रही है उसमें अश्लीलता जमकर भरा जा रहा है , जिसे युवा वर्ग बड़ी संख्या में देखने के लिए सिनेमा गृह की तरफ तो जा रहे है लेकिन ऐसे फिल्मों को परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है |
 ऐसे में अब समय की जरूरत है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोग स्वच्छ फिल्म का निर्माण करें , जिससे कम-से-कम परिवार के साथ एकत्रित बैठकर देख सकें , क्योंकि भोजपुरी भाषा प्रत्येक भोजपुरिया समाज की सिर्फ भाषा ही नहीं बल्कि आन-बाण और शान है और अपनी शान को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा
साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजक विजय पाण्डेय, सोनू सिंह सुरीला और उत्तर भारतीय नेता विनय सिंह के कार्यों की सराहना भी किया , इस मौके पर भोजपुरी के मशहूर गायक भरत शर्मा (ब्यास) को लाईफ टाईम अचीवमेंट एवार्ड, कुनाल सिंह भोजपुरी रत्न एवार्ड, गोपाल राय को भोजपुरी गौरव सम्मान से नवाजा गया |
 इसके आलावा भवन क्षेत्र के लिए श्री रामा श्री कंस्ट्रक्शन के मैनेजिग डायरेक्टर अनिल सिंह, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए प्रगति अस्पताल के संचालक शैलेन्द्र सिंह और पत्रकरिता क्षेत्र के लिए नवभारत के पत्रकार वीरेंद्र मिश्र को सम्मानित किया गया , इसके साथ ही कई अन्य भोजपुरी फिल्म के कलाकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया |
इस मौके पर कृपाशंकर सिंह के आलावा ठाणे भाजपा अध्यक्ष संदीप लेले, भवन निर्माता अनिल सिंह, नगरसेवक एकनाथ भोईर, कांग्रेस के प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद दुबे, सेवा दल के अध्यक्ष राकेश शेट्टी,  शिवसेना उत्तर भारतीय सेल के ठाणे संघटक शशि यादव सहित बड़ी संख्या में भोजपुरिया समाज के लोग मौजूद थे |