मंडनगड गांव को छह हजार एन ९५ मास्क का उपहार

ठाणे | संसार के चर्चित कोरोना विशेषज्ञ डॉ. दिलीप पवार ने एक बार फिर कोरोना जंग में अपनी सक्रियता दिखाई है उन्होंने अपने सेवाभावी भावना के तहत मंडनगड गांव को छह हजार एन९५ मास्क उपहार में दिए , मंडनगड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ये मास्क दिए गए , मास्क का वितरण इसी केंद्र के द्वारा लोगों के बीच किया जाएगा , इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ. पवार ने बताया कि ये मास्क उन स्कूली बच्चों के लिए भी सुरक्षा कवच होंगे जो निकट भविष्य में स्कूल या बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले हैं |

उन्होंने बताया कि ये मास्क मंडनगड के लोगों को मिलने से उन्हें विशेष संतुष्टि होगी , कम से कम छह हजार लोगों को इससे कोरोना से सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी और मुंबई , ठाणे , पुणे जैसे शहरों के साथ ही महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों से भी उनका लगाव है जिस कारण वे नियमित तौर पर ग्रामीण भागों में कोरोनारोधी सेवा कार्य करते रहते हैं आगे भी वे ऐसे कार्य करते रहेंगे |