मदद के लिए आगे आएं ठाणेकर

ठाणे | रायगढ़ जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण महाड – पोलादपुर पर संकट का पहाड़ टूट गया है यहां के लोगों ने जल प्रलय के कारण अपना सबकुछ गंवा दिया है ऐसी स्थिति में ठाणे मनपा प्रशासन ने उसकी मदद के लिए एक विशेष उपक्रम का आयोजन किया है और ठाणेकरों से आग्रह किया है कि वे मदद के तौर पर अपना एक हाथ आगे बढ़ाएं , ठाणे महापौर नरेश ह्मस्के तथा ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा ने ठाणेकरों से आग्रह किया है कि वे महाड – पोलादपुर के प्रभावितों की मदद के लिए आगे आएं |

आपको बता दे कि ठाणे मनपा प्रशासन द्वारा शुरू किए गए सेवाभावी उपक्रम एक हाथ मदद के लिए के तहत ठाणेकरों से आग्रह किया गया है कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मिनरल वॉटर , कपडे , टॉवेल , खाद्य पदार्थ , अनाज , चावळ , खाद्यतेल , नमक , मिरची , चादर , सतरंजी , डायपर , सॅनिटरी नॅपकिन , मोबत्ती , टॉर्च के साथ ही छोटे बच्चों के लिए खाद्य सामग्री मदद के तौर पर दें , ठाणेकरों से ठाणे मनपा प्रशासन ने आग्रह किया है कि यदि एक हाथ मदद का उपक्रम के तहत अपनी मदद देना चाहतें हैं तो ऐसे सेवाभावी नागरिक ठामपा  शाळा क्र.44 , दत्तमंदिर समोर शास्त्री नगर बस स्टॉप, वर्तकनगर में सबेरे 9. 00 से सायं. 6. 00 दिपाली पवार (+ 91 9156864027) , विनोद तमखाने (+91 8888876194) से संपर्क साध सकते हैं इसके साथ ही महिला आधार केंद्र जहांगीर हाईट्स तत्वज्ञान विद्यापीठके बगल में घोडबंदर रोड पर विजय टेकवाड (+ 91 866828 9510) विठ्ठल मोरे (+91 9763300602) और शाळा क्र. 69 कळवा प्रभाग समिति कळवा मेें लखन जाधव (+91 8850719361) राजेंद्र मोटे (+91 8422936186) व रावसाहेब त्रिभुवन (+91 7738035360) से संपर्क साध अपनी मदद दे सकते है जबकि इस उपक्रम की अधिक जानकारी के लिए उप आयुक्त मनीष जोशी (+91 9167043606) , उपायुक्त वर्षा दिक्षित (+917304653249) और वैद्यकीय अधिकारी डॉ. बालाजी हळदेकर (+ 91 9769007878) से भी संपर्क साधा जा सकता है |