मदद सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा कोरोना संक्रमित तीमारदारों की मदद 

गोरखपुर |      महामारी की दूसरी लहर ने लोगो के अंतर्मन में दहशत का माहौल बना दिया हैं तथा कोरोना से जूझते मरीज़ों , सांसो के लिए ऑक्सीजन की राह जोहते जिंदगी के लिए मौत से लड़ते मरीजो का जो हाल है वो तो जगजाहिर है लेकिन मरीजों के साथ हॉस्पिटल के बाहर उनके तीमारदार उनकी जरूरतों को पूरी करने के लिए पुरजोर कोशिश में है और बाहर से आए हुए कोरोना संक्रमित तीमारदार के लिए भोजन एक बड़ी समस्या है ऐसे विषम परिस्थितियों में भी मदद सेवा संस्था के सदस्यों ने गोरखपुर और देवरिया में सहयोग मुहिम अभियान की शुरुआत 07 मई से की , जिसमे तीमारदारों को हॉस्पिटल के बाहर रात्रि में भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया गया तथा इस मुहिम को संस्था 31 दिनों से लगातार चला रही है सदस्यों द्वारा रात्रि का भोजन गोरखपुर के बहुप्रचलित हॉस्पिटलो के सामने कोरोना गाइडलाइंस का संपूर्ण पालन करते हुए सभी को दिया जाता है एवं संस्था के हेल्पलाइन नंबर 8795787958 पर प्रतिदिन सांय 6 बजे तक संपर्क करने वालो जरुरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाता हैं किंतु देवरिया में आंशिक कर्फ्यू खुलने के कारण 01 जून तक यह सहयोग मुहिम चलाया गया और गोरखपुर में इस मुहिम को आंशिक कर्फ्यू तक चलाया जाएगा        |

संस्था द्वारा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है राशन किट 

बता दे कि संस्था ने दैनिक कमाई से जीवन यापन करने वाले , रिक्शा चालको , दिहाड़ी मजदूरों , झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों के लिए राशन किट की व्यवस्था की है तथा हेल्पडेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों तक राशन किट को पहुंचाया जा रहा है इस राशन किट में आटा , चावल , दाल , नमक , मसाला , तेल , ब्रेड , हल्दी , आलू शामिल किया गया है        |

टीकाकरण के लिए सभी को किया जा रहा जागरूक 

संस्था के सदस्यों ने वैक्सीनेशन के लिए लोगो को प्रोत्साहित करने और वैक्सीनेशन के रेजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए भी संस्था के सभी सदस्य अपना योगदान दे रहे है |

सोशल मीडिया के माध्यम से की मरीजों की सेवा

कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआत में कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए मदद सेवा संस्था ने टीम मदद नामक कोविड हेल्प डेस्क बनाया था , जिसके अंतर्गत कोरोना का शिकार हो चुके मरीजों को आक्सिजन की उपलब्धता , अस्पतालो में बेड और जीवन रक्षक दवाओं को जिला प्रशासन की मदद से उपलब्ध कराया जा रहा था  |

टीम में शामिल सदस्य 

बता दे कि इस अभियान में गौरव शर्मा , नवनीत यादव , मनीष चन्द्र यादव , मनीष मिश्रा , अमृत राज वर्मा , शुभम श्रीवास्तव , राहुल लखमानी , महर्षि यादव , मुकेश चौरसिया , ईश्वर ठाकुर , विजय विश्वकर्मा , अभिषेक सिंह , सोम बहादुर , आशीष चौहान आदि सदस्यो ने नेतृत्व किया तथा इस अभियान में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह व उनकी टीम और प्रतिभा वेल्फेयर सोसाइटी का हर कदम सहयोग मिला |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *