मदद सेवा संस्थान बढ़ा रहा है शिक्षा का अस्तर  

गोरखपुर / हर्ष कुमार  | देश और समाज की तरक्की करने के लिए शिक्षा का एक अहम रोल है जिसके लिए शासन और प्रशासन कई तरह की अभियान चलाती है ताकि गरीबो के बच्चे भी शिक्षित हो सके लेकिन इस काम को एक संस्था करे तो काफी आश्चर्य की बात लगती है , लेकिन कई संस्थाए ऐसी भी है जो जमीन पर उत्तर कर गरीबो के बच्चो को शिक्षा प्रदान कराने में मदद करते है ऐसी ही एक संस्था है “मदद सेवा संस्थान ” जो की गरीबो के बच्चो को शिक्षा प्रदान कराने के लिए हर संभव मदद करती है  |

गौरतलब है कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर शहर में एक छोटी सी मलिन बस्ती का बसेरा है जिसमें शायद कई परिवार ऐसे भी है जिन्हें अक्सर बच्चों समेत भूखा सोना पड़ता है ऐसे में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दे पाना इन परिवार के लिए पत्थर का मिल साबित हो रहा है लेकिन  “मदद सेवा संस्थान ” की एक पहल ने कई गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है बता दे कि “मदद सेवा संस्थान “ के अध्यक्ष  गौरव शर्मा, प्रबंधक नवनीत यादव एवं अभिषेक सिंह और शुभम सिंह ने बताया कि कई परिस्थितियों को देखते हुए इस संस्था द्वारा सन 2018 से लगातार गरीब बच्चो को प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जा रही है साथ में सभी शिक्षण के लिए सभी जरुरत का सामान भी उपलब्ध कराया जाता है जबकि अब इस संस्था द्वारा इस तरह का कई और शाखा चलाया जा रहा है जिससे सैकड़ो लोगो के घरो में एक उम्मीद की नई किरण जाग उठी है , मदद सेवा संस्थान के इस नेक कार्य की लोग अब सराहना कर रहे है   |