मनपा अधिकारी की सक्रियता के बाद करों की बकाया वसूली में इजाफा

ठाणे ।  ठाणे मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे की पहल के बाद बकाया करों की वसूली में आशातीत वृद्धि देखी गई है उपलब्ध आंकड़े दर्शा रहे हैं कि हेरवाडे की पहल के बाद बकाया वसूली अभियान में आई तेजी के कारण यह उपलब्धि हासिल हो पाई है आर्थिक वर्ष में अर्थात 1 अप्रैल 2022 से 8 नवंबर 2022 की अवधि के दौरान कुल रु. 51 करोड़ 21 लाख की वसूली कर ठाणे मनपा प्रशासन ने उपलब्धि हासिल की है पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 34 प्रतिशत अधिक वसूली किए जाने के बाद सामने आई है जबकि संपत्ति कर एवं जल कर संग्रहण प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए वार्ड समितिवार समीक्षा की जा रही है तदनुसार 17 अक्टूबर को मनपा के मनपा के अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाड़े के मार्गदर्शन में बैठक हुई थी , इस बैठक में जल कर संग्रहण एवं बकाया राशि को लेकर जोरदार चर्चा हुई तथा आवश्यक कदम उठाये गये तथा संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे कार्यकारी अभियंता एवं समन्वय अधिकारी ( जल आपूर्ति विभाग ) विनोद पवार ने बताया कि 15 दिनों के भीतर 2 करोड़ 95 लाख की बकाया राशि की वसूली कर ली गयी है साथ ही कहा कि इस दौरान 1048 घरों का नल कनेक्शन को खंडित करने के साथ ही 128 लोगों के मोटर पंप जब्त कर 630 लोगों को नोटिस जारी किया गया है 29 पंप रूम को सील किया गया है ।

अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाड़े ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमित रूप से जल कर का भुगतान कर मनपा प्रशासन का सहयोग करें ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पानी बिल की वसूली अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है और इसे और भी आगे जारी रखने का आदेश मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने जलापूर्ति विभाग को दिया है जिसके बाद अब मनपा के संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य में जुट गए है , प्रभाग समिति वार कर वसूली की बात करें तो दिवा से 4,32,73,085, कलवा से – 4,51,74,244, लोकमान्य-सावरकर से – 3,77,71,347, माजिवडा-मानपाडा से – 8,77,94,211, मुंब्रा  से 4,57,48,979 , नौपाडा-कोपरी से – 5,99,67,425 , उथलसर से – 4,59,88,561, वर्तकनगर से – 4,99,19,488, वागले  से- 2,77,29,431 और नागरी सुविधा केंद्र  से- 6,88,21,295 करण की वसूली की गई , वैसे कुल वसूली –51,21,88,066 करोड़ रही है जो गत वर्ष की अपेक्षा बहुत अधिक है ।