मनपा आयुक्त ने दौरा कर सुरक्षा के दृष्टि से लिया अहम निर्णय जांभलीनाका सब्जी मंडी को किया जाएगा शहर से बाहर स्थलांतरित

ठाणे ।    कोरोना कोविड 19 बीमारी आम लोगों ने फैले इसके लिए बार बार मनपा प्रशासन नागरिकों को सूचित किया जाता है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सूचना के बाद भी नियम का अनदेखा करने वाले लोगों को स्वयं सब्जी मंडी में जाकर मुआयना किया और मंडी को शहर के कई इलाकों में शुरुआत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया ।

दोपहर को अचानक मनपा आयुक्त विजय सिंघल मनपा अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ दौरा कर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए देख्रकर शहर के पारसिक रेतीबंदर, पोखरण रोड नं.1, हायलँड मैदान और घोडबंदर रोड स्थित डी मार्ट के बगल बोरिवडे मैदान में स्थलातंरित किया गया है , इन चार जगहों पर व्यापारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आयुक्त ने आदेश दिया।इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त(2)समीर उन्हाले,उपायुक्त संदीप मालवी,सहायक पुलिस आयुक्त तड़वी,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामराव सोमवंशी,सहायक आयुक्त मारुति गायकवाड़ आदि उपस्थित थे ।