मनपा आयुक्त ने बाजार पेठ का किया दौरा 

ठाणे |    ठाणे शहर स्थित जांभली नाका परिसर के मुख्य बाजार का दौरा मनपा आयुक्त डॉ.विपिन शर्मा ने अधिकारियों के साथ दौरा कर मास्क व दुकानों के बाहर गंदगी करने वाले दुकानदारों पर शख्त कार्रवाई करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गणेशोत्सव के दौरान बाजार में बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए गर्दी को देखते हुए कही फिर से कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी नहीं बढ़े इसलिए अधिकारियों के साथ मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा जांभली नाका स्थित सब्जी मंडी , अनाज मंडी , आलू व प्याज मंडी , मसाला मंडी , सुभाष रोड , स्टेशन रोड , एसटी स्टॅंड , शिवाजी रोड आदि का दौरा कर जायजा लिया साथ ही आयुक्त शर्मा ने सहायक आयुक्त प्रणाली घोंगे को निर्देश दिया कि इन सभी बाजारों में अधिक भीड़ भाड़ नही हो और मास्क का वापर नही करने वाले व दुकानों के सामने कचरा करने वालों लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा इसके अलावा आयुक्त शर्मा ने इस महामारी से बचाव के लिए कुछ व्यापारियों से बातचीत कर मनपा प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा और बाजार में खरीदारी करने वाले नागरिकों से भी बातचीत कर स्वयं की सुरक्षा कर इस महामारी से बचने के लिए आवाहन किया इस अवसर पर परिमंडल उपायुक्त संदीप मालवी , उपायुक्त अशोक बुरपल्ले , जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदेरकर , नौपाडा – कोपरी प्रभाग समिती की सहायक आयुक्त प्रणाली घोंगे आदि उपस्थित थी