मनपा ठेका कामगार अध्यक्षा बनी पाटील

ठाणे | ठाणे शहर की चर्चित कामगार नेता लक्ष्मी छाया पाटील को मनपा ठेका कामगार युनियन के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है इसके साथ ही कांग्रेस नेता विजय बनसोडे को युनियन का जिला महासचिव नियुक्त किया गया है बहुजन असंगठित मजदूर युनियन के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रभान आजाद की अध्यक्षता में दादोजी कोंडदेव स्टेडियम स्थित कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया |

बता दे कि बैठक में यह विशेष निर्णय लिया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कामगार और कर्मचारियों के अधिकार तथा हितों की रक्षा करने के लिए युनियन केंद्र और राज्य सरकार के साथ पठापुरावा करेगी , इसके साथ ही कामगार विरोधी केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ भी युंनियन अपनी आवाज बुलंद करेगा , आजाद ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोगार देने के प्रति उत्सुक नहीं है स्थिति ऐसी है कि आज शिक्षित युवा भी झाड़ू लगाने को मजबूर हो रहे हैं बैठक में इस बात पर विशेष चिंता व्यक्त की गई कि ठेकेदारर असंगठित क्षेत्र के कामगारों का शोषण कर रहे हैं कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है कहा गया कि केंद्रीय समिति तथा जिले के स्थानीय स्वराज्य संस्था तथा सरकारी विभागों में काम करनेवाले ठेका कामगारों के कल्याण के लिए सरकारी नीतियों तथा योजनाओं पर अमल होना चाहिए , इन बातों का जिक्रकरते हुए युनियन अध्यक्ष चंद्रभान आजाद ने नवनियुक्त युनियन पदाधिकारियों को बधाई दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *