मनपा प्रशासन ने उजाड़ दिया उद्यान

ठाणे । शहर के पांचपाखाडी में स्थित उद्यान वीरान हो गया है उद्यान की उपेक्षा को लेकर ठाणे कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उसका जायजा लिया , ठाणे शहर कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष राहुल पिंगले की अगुवाई में पार्टी पदाधिकारियों ने उद्यान का निरीक्षण किया , कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि उद्यान का कायाकल्प नहीं हुआ तो विरोध में आंदोलन किया जाएगा , गौरतलब है कि यह उद्यान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधानसभा क्षेत्र में है और यहां हरियाली देखने को नहीं मिल रही है , राहुल पिंगले ने बताया कि पाचपाखडी उद्यान की नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है और जॉगिनग ट्रैक देखने को ही नहीं मिल रहा है ।
 ट्रैक का भाग क्षतिग्रस्त है जंगली घास के साथ ही टूटे-फूटे कांचों का भी भरमार है  यहां लोग कचरा फेंक रहे हैं , वीरान उद्यान में बेवड़े शराब पीकर बोतल फेंकते है  सुरक्षारक्षक ना होने के कारण उद्यान की दुर्दशा देखने को मिल रही है , पेड़ों का रखरखाव और कटाई छटाई नहीं होने से बुरा हाल है |

राहुल पिंगले ने बताया कि उद्यान में फेंके गए कचरे नहीं हटाए जाने के कारण पूरे उद्यान में दुर्गंध फैला हुआ है , पांचपाखाडी उद्यान की दुर्दशा का जायजा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी भालचंद्र महाडिक ,दिलीप भोईर, गणेश अहिरे, राम गोपाळे, जयप्रकाश वैद्य ,यशवंत पवार ,सागर लबडे, पिंटू कनोजिया, संजय यादव, मनोज जाधव, आदि ने लिया , राहुल पिंगळे ने कहा कि ठाणे शहर के तीन हाथ नाका उपायुक्त कार्यालय से धर्मवीर नाका सर्विस रोड यातायात के लिए बंद कर दिया गया था , ताकि लोग सवेरे यहां मॉर्निंग वॉक कर सकें , पांचपाखाड़ी सर्विस रोड से लगे  हुंडाई शोरूम से शेल पंप  के सामने  उद्यान उजड़  गया है , जिस तरह पूर्व द्रुतगामी महा मार्ग पर ज्ञान साधना कॉलेज से तीन हाथ सर्विस रोड से लगे उद्यान का विकास किया गया है,  उसी  पांचपाखाडी उद्यान का विकास किया जाए  , ऐसी मांग करते हुए पिंगले ने चेतावनी दी है कि उद्यान की दुर्दशा को लेकर जल्द ही विरोध आंदोलन ठाणे मनपा प्रशासन के खिलाफ किया जाएगा ।