मनसुख हिरण के शव का ठाणे में हुआ अंतिम संस्कार

ठाणे | मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के सामने कुछ दिन पहले एक स्कार्पियो दिखने से हलचल मच गया था लेकिन उस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरण का शव ठाणे के कलवा खाड़ी में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी लेकिन आखिरकार मनसुख के शव का शनिवार की सायं अंतिम संस्कार किया गया , बता दे कि शव को सायं 6 बजे के करीब घर पर लाया गया और करीब आधे घंटे बाद उसे जवाहर बाग़ श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया , उक्त अवसर पर जैन समाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे , हलांकि परिवार ने प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संदेह जताया है |

प्राथमिक जाँच स्तर पर मनसुख की मौत पानी में डूबने के चलते होने की बात सामने आयी है हालांकि शव का पोस्टमार्टम कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल में किया गया , विश्वसनीय सूत्र के अनुसार अटॉप्सी रिपोर्ट में हिरेन की मौत खाड़ी के पानी में डूबने से होने की बात कही गयी है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को रिजर्व रखा गया है ताकि उसके विसेरा को मुंबई के अँधेरी स्थित सरकारी फोरेंसिक लैब में केमिकल एनालिसिस के लिए भेजा जा सके , गौरतलब है कि मनसुख के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ठाणे पुलिस के डीसीपी अविनाश अंबुरे लेकर उसके घर गए थे फिर घर वालों ने रिपोर्ट पर संदेह जताते हुए शव को लेने से इंकार किया था |

लेकिन काफी देर की मशक्कत के बाद उन्होंने शव लेने को लेकर सहमति जताई , इस मामले में ठाणे व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष देवीलाल जैन का कहना है कि मनसुख उनके समाज के अच्छे व्यक्ति थे और उन्हें कोई व्यसन नहीं था इसलिए उनकी मौत की उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए ताकि इसकी सच्चाई लोगो के सामने आ सके , तो वही मनसुख ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जांच अधिकारियों और मीडिया की पूछताछ के चलते मानसिक रूप से परेशान होने का आरोप लगाया है वहीँ उसकी पत्नी विमल और भाई विनोद ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मनसुख आत्महत्या नहीं कर सकते , मुंबई भाजपा अध्यक्ष,विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ,भाजपा विधायक संजय केलकर ,विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे इत्यादि नेताओं ने मनसुख के घर जा कर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की |