मनसे का आसमान छू रहा है मनोबल नई नियुक्ति से पार्टी को मिलेगी मजबूती

 ठाणे । ठाणे जिले और जिले के तमाम शहरों में मनसे नई ताकत के साथ विरोधियों को चुनौती देने  की तैयारी में जुटी है ठाणे शहर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विंग को नए सिरे से मजबूत किया जा रहा है इसी क्रम में विभिन्न सेल के पदाधिकारियों की नियुक्ति हो रही है इस नियुक्ति के परिप्रेक्ष्य में कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव के पहले मनसे ठाणे शहर में एक मजबूत राजनीतिक शक्ति के तौर पर सामने आएगी इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण पर्यावरण सेल के ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर किरण पाटील और  ठाणे शहर अध्यक्ष पद पर दिपक जाधव की नियुक्ति की गई है , ये दोनों चेहरे ठाणे शहर में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहे हैं , दूसरी और राजनीतिक गलियारों में मनसे के विभिन्न सेलों के पुनर्गठन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन के विभिन्न इकाइयों को नए सिरे से मजबूत किया जा रहा है अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किरण पाटिल ने कहा कि जिस अपेक्षा के साथ उन्हें दायित्व सौंपा गया है, वे उसका निर्वहन करने तत्पर रहेंगे ।

 उन्होंने कहा कि वे मनसे अध्यक्ष राजसाहेब ठाकरे के निर्देश और अमित  ठाकरे व अविनाश जाधव के मार्गदर्शन में पर्यावरण सेल के माध्यम से शहर में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयत्नशील रहेंगे वहीं मनसे  पर्यावरण सेल अध्यक्ष जय श्रृंगारपुरे और ठाणे-पालघर जिला संपर्क अध्यक्ष फ्रांसिस लोबो के नेतृत्व में पर्यावरण सेल के साथ युवा शक्ति को जोड़ेंगे संगठन में मजबूती आए इसके लिए उनका निरंतर प्रयास जारी रहेगा , पर्यावरण सेल अध्यक्ष जय श्रृंगारपुरे ने समुद्री किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाए थे उन्ही के मार्गदर्शन में ठाणे जिले में भी पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और स्वच्छता अभियान को नई गति दी जाएगी ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए किरण पाटिल ने कहा कि नवगठित पर्यावरण सेल में ऊर्जावान युवाओं को काम करने का मौका दिया गया है जो खुशी की बात है दूसरी ओर मनसे के पर्यावरण सेल की नवगठित कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष किरण पाटील, ठाणे शहर अध्यक्ष दीपक जाधव,ठाणे उपशहर अध्यक्ष अनिल सूर्यवंशी, ठाणे उपशहर अध्यक्ष तन्मय नाईक, कोपरी पाचपाखाड़ी विधानसभा अध्यक्ष  कुणाल नलावडे, कोपरी-पाचपाखाड़ी विधानसभा सचिव  शुभम मोरे और ओवळा-माजीवाड़ा विधानसभा सचिव अक्षय मुकादम नियुक्त किए गए हैं ।