मनसे के उग्र आंदोलन के बाद घोड़बंदर रोड की दुरुस्ती का काम शुरू

ठाणे । घोड़बंदर रोड की दुर्दशा को लेकर गत दिनों सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक कार्यालय में मनसे ने उग्र विरोध आंदोलन किया था इसके बाद इसकी जानकारी राज्य सरकार के संबद्ध मंत्री को भी मिली , मंत्री महोदय ने तत्काल सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि घोड़बंदर रोड की दुरुस्ती का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए , मंत्री के उस आदेश पर अब अमल भी किया जा रहा है ऐसी जानकारी देते हुए मनसे के पदाधिकारी स्वप्निल महिंद्रकर ने बताया कि घोड़बंदर रोड सिरदर्द बन गया है ,खराब रोड होने के कारण यहां रोजाना 2 से 3 घंटे तक यातायात जाम की समस्या झेलनी पड़ती है इसको लेकर गत दिनों सार्वजनिक बांधकाम विभाग कार्यालय में जाकर विरोध आंदोलन भी किया गया था मनसे के आंदोलन का सकारात्मक प्रभाव पड़ा और घोड़बंदर रोड की दुरुस्ती का काम शुरू कर दिया गया है ।

महेंद्रकर ने बताया कि काम भले ही शुरु कर दिया गया हो, लेकिन दुरुस्ती का कार्य पूरा करने में अभी लंबा समय लगेगा केवल खानापूर्ति करने से काम चलने वाला नहीं है घोड़बंदर रोड को लेकर सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि निधि नहीं उपलब्ध होने के कारण दुरुस्ती का कार्य नहीं किया जा रहा है , लेकिन राज्य सरकार ने स्पष्ट कहा है कि निधि की कोई कमी नहीं है अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 8 दिनों के भीतर घोड़बंदर रोड की दुरुस्ती का काम पूरा कर लिया जाए इसके लिए निधि उपलब्ध करा दी गई है ।

मनसे के  जनहित व विधि विभाग के ठाणे शहर अध्यक्ष स्वप्नील महिंद्रकर और मनसे उपशहर अध्यक्ष पुष्कर विचारे के नेतृत्व में विरोध आंदोलन किए जाने के बाद घोड़बंदर रोड की दूरुस्ती का काम शुरू किया गया है इस बारे में जानकारी देते हुए स्वप्निल महिंद्रकर ने बताया कि एमएसआरडीएस प्राधिकरण के अधीन वाघबीळ,हिरानंदानी ईस्टेट, कापूरबावडी स्थित पुलों का दोषदायित्व कालावधि इसी महीने समाप्त हो रहा है सार्वजनिक बांधकाम विभाग  इस पुल का हस्तांतरण  एमएसआरडीसी से लेने के पहले ब्रिज मार्ग की दुरुस्ती संबंधित एमएसआरडीसी द्वारा नियुक्त ठेकेदार से करवाएं ।